Youtube, in india: आज की न्यूज़ की सबसे बड़ी स्टोरी गूगल के स्वामित्व में ला रहा यूट्यूब में नया फीचर जिसमे वीडियो चलते टाइम कर सकते है स्क्रीन लॉक, गूगल के स्वामित्व में यूट्यूब ने घोषणा की है कि वह यूट्यूब में एक नया लॉक स्क्रीन फीचर का टेस्ट कर रहे है| जिससे यूजर्स को वीडियो देखते टाइम टच इनपुट को डिसएबल करने की परमिशन देगा। जिससे यूजर्स को वीडियो देखते टाइम कोई दिक्कत नहीं होगी| क्युकी इस फीचर से अचानक से ऊँगली टच होने पर वीडियो चेंज नहीं होगी और न ही वीडियो बदलेगी, जो की काफी अच्छा फीचर है|
कंपनी ने अपने प्रैक्टिकल पेज पर कहा की, “लॉक स्क्रीन वीडियो देखते समय टच इनपुट को डिसएबल कर देती है जिससे अचानक टैप से वीडियो रुक न जाए, बदल न जाए, या बाधित न हो| ” इस फीचर को बनाने के काफी कारण है क्युकी ऐसा अधिकतर देखा गया था की जब लोग यूट्यूब यूज़ करते है, तो कभी कभी अचानक से ऊँगली टच हो जाती है तो वीडियो तुरंत चेंज हो जाता या कमेंट बॉक्स ओपन हो जाता है| जिससे लोगो को काफी दिक्कते होती है|
फीचर किसमें होगा लांच (Android या IOS)
यूट्यूब का ये नया फीचर एंड्रॉइड फ़ोन्स और iOS दोनों पर उपलब्ध होगा। हालाँकि यह फीचर अभी टेस्टिंग में है| और जो यूजर्स प्रीमियम यूट्यूब यूज़ करते है उनके लिए तो काफी बड़ी खुशखबरी है क्युकी ये फीचर सबसे पहले यूट्यूब प्रीमियम पर लांच होगा जिससे प्रीमियम यूजर्स को 30 जुलाई तक इस फीचर का यूज़ कर सकते हैं।
फीचर कैसे यूज़ करे?

जब यूट्यूब यूजर्स फ़ुल-स्क्रीन मोड में वीडियो देखते टाइम, यूजर्स को इस फीचर का उपयोग करने के लिए स्क्रीन के ऊपरी बाएँ कोने में गियर आइकन पर टैप करना होगा जहा पर आप वीडियो की क्वालिटी और लैंग्वेज चेंज करते बही पर आपको ‘लॉक स्क्रीन’ का भी ऑप्शन मिलेगा जिस पर अगर आप लॉक स्क्रीन का यूज़ करना चाहते हो तो उसका चयन करले तो आपकी स्क्रीन लॉक हो जायेगी जिससे अचानक टच होने पर वीडियो चेंज नहीं होगी| इसके बाद अगर आप लॉक स्क्रीन को हटाना चाहते है तो एक बार स्क्रीन पर टैप करें जिस पर आपको एक लॉक दिखेगा जिसे टच करके आप स्क्रीन को अनलॉक कर सकेंगे|
साथ ही, वीडियो-शेयरिंग साइट ने पिछले महीने कहा था कि वह एड्स ब्लॉकर्स का उपयोग करने वाले लोगों के लिए तीन-स्ट्राइक रूल का प्रयास कर रही है। जो YouTube प्रीमियम आज़माने के लिए कहता है। विज्ञापन अवरोधक का पता लगाना कोई नई सुविधा नहीं है। “सच नहीं है, और अन्य प्रकाशक हर समय उपयोगकर्ताओं से विज्ञापन अवरोधक बंद करने के लिए कहते हैं।”
कंपनी ने यह भी बताया कि पालिसी कैसे काम करती है, जबकि यह नोट करते हुए कि “विज्ञापन अवरोधक YouTube की सेवा की शर्तों का उल्लंघन करते हैं।”