IT का बड़ा अनाउंसमेंट जो करना पड़ेगा 50 लाख से अधिक यूजर वाले डिजिटल प्लेटफार्म को फॉलो और करनी होगी हर माह कम्प्लेन्स की रिपोर्ट दर्ज़। बड़े प्लेटफार्म जैसे की WhatsApp, Facebook, Twitter, YouTube और अभी कई अन्य प्लात्फ्रोम हैं।
दुनिया के सबसे बड़े चैटिंग प्लेटफार्म WhatsApp Ban 45 Lakh Plus Indian Account. WhatsApp ने अपनी पालिसी में बड़ा बदलाव जिसकी वजह से भारत को देखने पड़े मुसीबत के दिन। वॉट्सऐप ने जनवरी में 29 लाख एकाउंट्स को बैन किया था। फरवरी में 12 लाख से अधिक वॉट्सऐप एकाउंट्स पर यूजर्स की ओर से किसी रिपोर्ट के मिलने से पहले रोक लगाई गई थी।
WhatsApp ने जारी की नई रिपोर्ट
मेटा वर्से के मालिकाना हक़ के अनुसार जारी की गयी बड़ी रिपोर्ट जिसमे भारत के लगभग 45 लाख से ज्यादा अधिक खाते किये गए बैन। WhatsApp Features Updates कर रहा हैं साथ ही व्हाट्सऐप ने अपने पालिसी में भी बदलाव किये हैं।
WhatsApp प्राइवेसी पालिसी रिपोर्ट
WhatsApp ने अपने यूजर की सिक्योरिटी को ध्यान रखते हुए और यूजर सेफ्टी को देखते हुए। उन सब की कम्प्लेन्स को देखते हुए अपनी सिक्योरिटी में बदलाव किये हैं जिसकी वजह से भारत में WhatsApp ने 45 लाख से भी अधिक खतों पर लगया बैन।

पिछले वर्ष लागू किए गए कड़े IT रूल्स के तहत, 50 लाख यूजर्स से अधिक वाले बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को प्रत्येक महीने कम्प्लायंस रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है। इस रिपोर्ट में इन प्लेटफॉर्म्स को मिली शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई की जानकारी देनी होती है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग ज्यादा तर एक्टिव रहते हैं, जिसकी वजह से किसी भी प्रकार के न्यूज़ तथा जानकारी को वायरल करने के लिए लोग सोशल मीडिया का प्रयोग सबसे अधिक करते हैं। लेकिन इन सभी जानकारियों की पुष्टि करने में सोशल मीडिया सक्षम नहीं माना जाता। इन मामलों को देखते हुए सोशल मीडिया फार्म ने गलत जानकारी, हेट स्पीच, तथा अन्य फेक न्यूज़ वायरल करने वाले खतों को बैन किया है। केंद्र सरकार ने ग्रिवांस अपीलेट कमेटी (GAC) की व्यवस्था शुरू की थी। इसमें सोशल मीडिया फर्मों के फैसलों के खिलाफ यूजर्स एक पोर्टल पर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।
New Version Beta WhatsApp Security
WhatsApp अपने फीचर्स पर लगातार काम करता रहता हैं लेकिंन इन दिनों व्हाट्सऐप ने कुछ नए फीचर्स भी जोड़े हैं। जो Beta Virsion WhatsApp में आप को देखने को जल्द मिल सकते हैं। इन वर्जन में व्हाट्सऐप ने अपने यूजर को सेफ रखने के लिए स्पैम कॉल, तथा स्पैम चैटिंग को बैन करने के फीचर्स पर काम किया हैं जो आप को जल्द देखने को मिल सकता हैं। वॉट्सऐप पर नए फीचर्स को ट्रैक करने वाले AajkiStory ने बताया था कि वॉट्सऐप के नए बीटा वर्जन में ऐसे फीचर के लिए कोड शामिल है जिससे यूजर्स अज्ञात नंबर्स से कॉल्स को साइलेंट कर सकेंगे। हालांकि, नया फीचर फाइनल नहीं हुआ है और इसे डिवेलप किया जा रहा है।
Read Similar
26 फरवरी से Xiaomi 13 Pro available in India, 50MP कैमरा 120W
Supersonic 10 tech trends in 2023-2024, which you should know?
Primebook: इन 4 लड़कों का ये ‘सस्ता’ Product Jio का खेल खत्म कर देगा?