WhatsApp अपने डिज़ाइन और फीचर में करने वाला है बड़ा बदलाव
फेसबुक के पैरेंट कंपनी Meta, WhatsApp को एक नया डिज़ाइन देने के लिए तैयारी कर रहा है.
WhatsApp का ये अपडेट केवल Android यूजर के लिए लाया जा रहा है ये इंटरफेस जल्द रिलीज होगा
बताया जा रहा है की एंड्रॉयड यूजर्स के वॉट्सऐप को काफी हद तक iOS जैसा बनाया जा रहा है
अगर आपने कभी iOS पर WhatsApp यूज़ किया है तो Android पर भी बहुत जल्द आपको same UI डिजाइन मिलेगा
इस नए अपडेट के बाद यूजर्स को Chats, Calls, Communities और Status का ऑप्शन नीचे नेविगेशन बार पर मिलनेवाला है
WABetaInfo ने इसका एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें यूजर्स को नीचे नेविगेशन बार में चार ऑप्शन मिलेंगे.
WhatsApp के अपने नए UI को ऐप के Android 2.23.8.4 वर्जन पर स्पॉट किया गया है
इसमें एक फीचर चैट लॉक करने का भी है. इसकी मदद से कोई यूजर स्पेसिफिक चैट को लॉक कर सकता है
इस तरह की और स्टोरी देखने के लिए नीचे क्लिक करे
Click Here