सफर शुरू करने के 1 घंटे पहले मोशन सिकनेस की दवाई ले लें. यहां ध्यान रखें कि दवाई सिर्फ अपने डॉक्टर के सलाह पर ही लें.
सोर्स_गूगल
कार में बैठने के लिए सही सीट चुनें. जहां मोशन सिकनेस कम फील होती हो. इसके लिए कार की फ्रंट पैसेंजर सीट बेहतर होती है.
सोर्स_गूगल
सफर के दौरान ज्यादा से ज्यादा ताजी हवा लें. इसके लिए कार की विंडो खोल लें. यानी, शीशे नीचे कर लें.
सोर्स_गूगल
जिन लोगों को मोशन सिकनेस होती है, वह कार में किताब आदि पढ़ने से बचें. इसकी जगह खिड़की से बाहर क्षितिज पर देखें.
सोर्स_गूगल
सफर के दौरान थोड़ी-थोड़ी देर के लिए रुकते रहें. हर कुछ समय बाद कार रोककर बाहर उतर जाएं और ताजी हवा लें.
सोर्स_गूगल
यात्रा से पहले या यात्रा के दौरान ज्यादा हैवी खाना ना खाएं क्योंकि इससे उलटी होने की संभावना बढ़ती है.
सोर्स_गूगल
यात्रा के दौरान काली मिर्च और लौंग चूस सकते हैं. जी मिचलने या उल्टी आने जैसे स्थिति में काली मिर्च से आराम मिलता है.
सोर्स_गूगल