March 2023 में OTT से लेकर थियेटर्स तक रिलीज होंगी ये 7 फिल्में, अजय देवगन से लेकर रणबीर कपूर की टक्कर

साभार_गूगल 

गुलमोहर

मनोज बाजपेयी की गुलमोहर 3 मार्च 2023 को सीधे डिज़्नी + हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है

Source : Pinterest

तू झूठी मैं मक्कार

लव रंजन के निर्देशन में बनी ये रोमांटिक+ड्रामा फिल्म 8 मार्च को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Source : Pinterest

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे

आशिमा छिब्बर निर्देशित फिल्म "मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे" 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Source : Pinterest

ज़्विगाटो

इस फिल्म में कपिल शर्मा ने खाना डिलीवरी करने वाले का किरदार निभाया है। फिल्म 17 मार्च रिलीज होगी।

Source : Pinterest

चोर निकल के भागा

यामी गौतम की क्राइम- थ्रिलर फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी एक हाइस्ट के बारे में है

Source : Pinterest

भीड़

फिल्म की रिलीज डेट 24 मार्च अनाउंस की गई थी। लेकिन फिलहाल फिल्म से जुड़ी जानकारी बाहर नहीं आई है।

Source : Pinterest

भोला

30 मार्च को अजय देवगन और तबू स्टारर भोला जो कि एक एक्शन- ड्रामा है। इस फिल्म का निर्देशन अजय देवगन किया है।

Source : Pinterest

Youtube पर 2023 में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो !