Thick Brush Stroke

जहा आज पुरे देश में सबसे ज़ादा कमाई करने वालो के लिस्ट में सलमान खान आते है वह आज तक भाई की ये 7 फिल्मे रिलीज भी नहीं हो पाई !

Source: Google

1. रण क्षेत्र

सलमान खान और भाग्यश्री की यह फिल्म जो भाग्यश्री की सदी होने बाद शूटिंग एंड हो गई जो आज तक बंद पड़ी है 

Source : Google

2. सैयां

 प्रतिभा सिन्हा पहले सलमान की फिल्म 'सैयां' से डेब्यू करने वाली थीं। फिल्म में जूनियर महमूद और माला सिन्हा भी थीं

Source : Google

3. दिल है तुम्हारा

इस फिल्म में सलमान खान के अलावा सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि को साइन किया गया था

Source : Google

4. ऐ मेरे दोस्त

'ऐ मेरे दोस्त' में सलमान खान के अलावा अरबाज खान, करिश्मा कपूर और दिव्या भारती को साइन किया गया था

Source : Google

5. राम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट हद से ज्यादा बढ़ गया। काफी विवाद हुआ और इस वजह से फिल्म डिब्बाबंद हो गई

Source : Google

6. घेराव

 यह 1991 की बात है। इस फिल्म में मनीषा कोइराला को उनके ऑपोजिट साइन किया गया था। फिल्म का मुहूर्त भी शूट हो चुका था

Source : Google

7. बुलंद

सलमान खान जब सोमी अली को डेट कर रहे थे तो उन्हें 'बुलंद' नाम की फिल्म में साइन किया गया था

Source : Google

हमें क्यों देखनी चाहिये अजय देवगन की ‘भोला’ फिल्म !