EntertainmentWatch Farzi Web Series: OTT प्लेटफार्म पर शहीद कपूर की वेब सीरीज...

Watch Farzi Web Series: OTT प्लेटफार्म पर शहीद कपूर की वेब सीरीज मचा रही धमाल

Watch Farzi web series: यही आप शाहिद कपूर और विजय सेतुपति के फैन हैं तो आप के किये गुड न्यूज़ हैं। वेब सीरीज फर्जी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है। इस वेब सीरीज में शाहिद कपूर एक चालाक चोर और तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति एक पुलिस वाले के रूप में के रूप में हैं। शाहिद कपूर के दमदार एक्शन और इमोशन को आप पहले भी देख चुके हैं। फर्जी वेब सीरीज के साथ अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म डेब्यू कर रहे हैं। इस वेब सीरीज का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। Watch Farzi web series ट्रेलर जो 13 जनवरी को रिलीज किया गया था।

फर्जी वेब सीरीज का ट्रेलर हुआ आउट

Watch Farzi web series out: इस वेब सीरीज में अभिनेता शाहिद कपूर के साथ विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी लीड रोल में हैं। जिसको मशहूर डायरेक्टर जोड़ी राज निदिमोरी और कृष्णा डीके ने इस वेब सीरीज (Farzi) को डायरेक्ट किया है. उनकी फिल्मे बहोत ही अलग तरीके की होती हैं , मतलब vishual की तो अमेजिंग होते हैं जिनको देखने के बात इमेजिनरी को रियलिटी में फील किया जा हैं।

Also Watch > 8 ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्में, जिन्हे कोई मिस नहीं करना चाहिए | Top Blockbuster Movies

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के फैंस के लिए एक बिग न्यूज़ आ गयी है। हालही में शहीद की एक नयी वेब सीरीज OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो चुकी हैं, जबकि इस वेब सीरीज का ट्रेलर पहले ही out हो चूका हैं। उस ट्रेलर को देखने के बाद उनके फैंस में आग सी भड़क गयी हैं, इस फर्जी वेब सीरीज को देखने के लिए बॉलीवुड एक्टर फिलहाल इस वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में हैं।

यह वेब सीरीद अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 फरवरी 2023 को रिलीज (Farzi trailer release date) हो रही है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। वेब सीरीज ‘फर्जी'(web series Farzi) में शाहिद कपूर के साथ विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी लीड रोल में हैं. मशहूर डायरेक्टर जोड़ी राज निदिमोरी और कृष्णा डीके ने इस वेब सीरीज (Farzi) को डायरेक्ट किया है।

Watch Farzi Web Series
Watch Farzi Web Series

Watch Farzi web series ट्रेलर

देखते है कि हमारे हीरो शहीद कपूर क्या क्या कारनामे कर रहे हैं इस वेब सीरीज में, जैसा की की मैंने देखा है इस वेब सीरीज में कि शहीद कपूर को जमीनी स्तर से उठ कर एक बड़ा आदमी था। आमिर बनना चाहते है और बड़ी बात ये हैं की उनको इसमें बहोत जल्द अमीर बनने के विचार हैं। जिसके लिए वे नकली नोटों के छपाई करना शुरू कर देते हैं। जिसकी रोकथाम के लिए विजय सेतुपति को पुलिस ऑफिसर के पद पर रह कर नियंत्रण करते हुए दिख रहे हैं।

अमेजिंग डायलॉग डिलीवरी

- Advertisement -

ट्रेलर देखने के बाद आप के बात करने का फ्लो चेंज हो सकता हैं, फर्जी वेब सीरीज की डायलॉग डिलीवरी कमल की हैं जो लोगो को लुभा रही हैं। वेब सीरीज ‘फर्जी'(web series Farzi) के ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है. वेब सीरीज फर्जी के जरिये शाहिद कपूर (bollywood actor Shahid Kapoor) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) पहली बार साथ काम कर रहे हैं।

जानिए लोगों ने कैसे कैसे किये ट्वीट

फर्जी विशेष रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग होगी और यह 8-एपिसोड की सीरीज़ है। यदि आप इस सप्ताह के अंत में ओटीटी पर शाहिद कपूर-अभिनीत फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं, तो यहां टॉप ट्वीट हैं जिन्हें पढ़ने और जानने के लिए सोशल मीडिया का फर्जी के बारे में क्या कहना है।

AajkiStory
Farzi Web Series

अगर आप हमरे ब्लॉग को पहली बार पढ़ रहे तो आप हमारे InstagramFacebookTwitter, चैनल को फॉलो करे जिससे की आप को लेटेस्ट एंटरटेनमेंट जानकारी असनी से प्राप्त हो सके

Some Releated People Search

farzi web series,
farzi web series cast,
farzi web series review,
farzi web series download 123mkv,
farzi web series download for free,
farzi web series dialogue,

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

Latest articles