NCPI Big Update: UPI Payment Surcharge
Aajki Story: डिजिटल भारत के रूप में चला मिशन भारत का अब तक का सबसे सफल मिशन रहा हैं। UPI Payment Surcharge के बाद भारत में डिजिटल ट्रांजक्शन की एक प्रकार की सुनामी आ राखी हैं। आज से कुछ वर्षो पहले लोगो को सिर्फ और सिर्फ बैंक से लेन देन करना ही सबसे सेफ लगता था इसके अलावा हर इंसान का दूसरे payment method से हाँथ कांपते थे। उसके बाद ATM का उपयोग करने में लोगों को बहोत अधिक सहेजता हुई हैं। लेकिन ATM से ट्रांजक्शन के बाद हर यूजर कैंसिल का बोटों चार बार दाना नहीं भूलता था।
UPI ने इस समस्या को लगभग जर से मिटा दिया हैं, Aajki Story के रिसर्च के अनुसार आज भारत के 140 करोड़ की आबादी में 40% लोग UPI का स्तेमाल करते हैं और बखूबी से अपने बिज़नेस या दुकान को चला पा रहे हैं।
Also Read > Personal Loan ke Charges में हुए बड़े बदलाव जिसमेशामिल हैं नामी बैंक
UPI आज की डेट में इतना प्रभावी हो गया है की छोटी से भी छोटी दुकान वाल व्यक्त UPI Id का स्तेमाल करता हैं। मार्किट देखा जाये तो पान वाले से लेकर सब्जी वाला भी UPI के जरिये पेमेंट लेना पसंद करता हैं जिसमे ग्राहक को भी किसी बात की अब झिजक नहीं होती हैं और जबसे बड़ा मुद्दा खुल्ले पैसे का भी सामना उसे नहीं करना पड़ता हैं।
National Payments Corporation of India ने इसमें समय के साथ साथ कई बदलाव किये हैं जिसके चले लोगो में थोड़े बहोत तो मतभेत खड़े हुए हैं लेकिन फिर से ये मुद्दे संत हो कर कार्यरत हैं। हालही में NPCI ने अब फिर एक बड़े बदलाव का अनाउंसमेंट किया हैं इस बदलाव के अंतर्गत 1 अप्रैल से 2 हजार रुपये से ज्यादा पेमेंट भुक्तान पर यूजर को (वॉलेट और कार्ड) से किए गए मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर 1.1 प्रतिशत का इंटरचेंज चार्ज लगेगा। UPI Payment Surcharge

Merchant Transaction UPI Payment Surcharge अपडेट 1 अप्रैल
जब लोगो के बीच में NCPI का ये बड़ा फैसला लोगो के सामने आया तो लोग ने इस विषय पर चर्चा करना सुरु कर दिया और एक बड़ा भ्रम सा फैलना स्टार्ट हो गया। इस सब का पर्दा फ़ास्ट करने के लिए NPCI ने सर्कुलर जारी करते हुए बताया कि यह चार्ज मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर है। इस पर आम लोगों से किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं वसूला जाएगा। यूपीआई की गवर्निंग बॉडी एनपीसीआई ने बताया है कि इंचरचेंज चार्ज पीपीआई मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर लागू होगा। यहां कस्टमर को कोई चार्ज नहीं देना है।
UPI चार्ज का तरीका
Naitional payment Corporation of India के UPI के बड़े फैसले के बाद Wallet Companies ने भी अपना चार्ज अपडेट कर दिया इस अपडेट में कम्पनियो ने 1.1 % का इंटरचज चार्ज लागु किया जो लोगो को दो हजार से ज्यादा के ट्रांसक्शन पर पाय करना होगा
Prepaid Payment Instruments PPI क्या है?
PPI से तात्पर्य प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट से है। यह एक डिजिटल पेमेंट मेथड का प्रकार है। इसमें यूजर्स वर्चुअल वॉलट, गिफ्ट कार्ड, प्रीपेड क्रेडिट कार्ड आदि से खरीदारी करते हैं। पेटीएम वॉलेट, फोन पे वॉलेट, अमेजन पे वॉलेट ये सभी प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट यानी पीपीआई के अंतर्गत आते हैं। पीपीआई मर्चेंट बेस्ड ट्रांजैक्शन होते हैं। इन्हें नॉन बैंकिंग संस्थाओं द्वारा जारी किया जाता है। UPI Payment Surcharge
क्या UPI To Bank Transaction पर होगा चार्ज ?
अगर आप यूपीआई के जरिए बैंक टू बैंक ट्रांजैक्शन करते हैं। ऐसे में आपसे किसी भी प्रकार की फीस नहीं वसूली जाएगी। एनपीसीआई के मुताबिक यूपीआई के जरिए बैंक से लेनदेन पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
अन्य पढ़े >
Top 10 learning platform जो बच्चों को बना देंगे टोपर
Top 10 Indian YouTuber जो कमाते हैं बॉलीवुड के अभिनेताओं से ज्यादा पैसे, देखें luxury life
इंसान के जीवन में अच्छा समय आने से पूर्व दिखते हैं ये सकेंत, खुल सकता है भाग्य, पानी की तरह आएगा पैसा