EntertainmentUpcoming Film Kennedy First Look | Anurag Kashyap And Sunny Leone

Upcoming Film Kennedy First Look | Anurag Kashyap And Sunny Leone

Upcoming Film Kennedy First Look

Upcoming Film Kennedy First Look रिलीज़ हुआ अनुराग कश्यप ने फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बताया सच सनी लीओन का भी किया जिक्र अभिनेत्री का साड़ी लुक लोगो को कर गया घायल फैन हुए फुल्ली क्रेजी।

Upcoming Film Kennedy Viral Sense

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की फिल्म Kennedy जोरों सोरों से चर्चा में चल सही हैं। हालही में फिल्म निर्माता ने इस फिल्म को लेकर कुछ सीक्रेट अपने फैन के लिए सोशल मीडिया पर साझा किये हैं जिसमे फिल्म की अभिनेत्रु सनी लीओन का हॉट लुक इस बार साड़ी में नजर आ रहा है फिर भी अभिनेत्री की अदाएं तथा कलाएं लोगों के मन में को अति उत्साहित कर रही हैं।

अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर कैनेडी का पहला लुक जारी किया

यह 76th कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म है। अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर Upcoming Film Kennedy First Look जारी किया। इसमें राहुल भट्ट और सनी लियोनी नजर आ रहे है। Rahul Batt जहां हाथ में बंदूक थामे हुए हैं। वहीं, सनी Sunny Leone लुक में नजर आ रही है। उन्होंने स्टाइलिश येलो कलर की साड़ी पहन रखी है और सनग्लासेस लगाए हुए हैं।

Upcoming Film Kennedy First Look

Meet With Kennedy and Charli

अनुराग कश्यप ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘कैनेडी और चार्ली से मिलिए। राहुल भट्ट और सनी लियोनी।’ कई लोगों ने उनकी पोस्ट पर रिएक्ट किया है। फिल्म का पोस्टर वायरल हो गया है। अनुराग कश्यप फिल्म निर्देशक है। उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार करती है।

Kennedy Film का Director कौन हैं ?

अनुराग कश्यप ने कैनेडी का निर्देशन किया है। यह फिल्म कांस फिल्म फेस्टिवल में मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में दिखाई जाएगी। इसके पहले अनुराग कश्यप ने भी फिल्म को लेकर उत्साह जताया था। उनकी पिछली फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत थी, जिसमें अलाया फर्नीचरवाला और करण मेहता की अहम भूमिका थी। यह फिल्म 3 फरवरी को रिलीज हुई थी।

Also Watch

Related articles

Comments

Share article

Latest articles