हर किसी की जिन्दगी में उतर चढ़ाओ तो आते ही रहते हैं, पर क्या कभी आप ने ये सोचा है कि जिस करेक्टर के लिए आप जाने जाते हो आप की जो पहचान हैं जिसकी वजह दुनिया आप को सलाम करती हैं और आप उसी में फेल हो जाओ तो दुनिया से नजरें मिलाना कितना कठिन हो जाता हैं। मैं ऐसे ही Top 5 player की बात करने जा रहा हु जो अपने बैटिंग से मशहूर ही नहीं बल्कि दुनिया उनको उसी से जानती है। वर्ल्ड के Top 5 player जो गोल्डन डक का हुए शिकार और लौट गए पवेलियन सर को निचे झुकाये।
आइए जानते हैं 5 ऐसे ही खिलाड़ियों के गोल्डन डक के बारे में कि कैसे वो बिना स्कोरर को परेशान किए हुए चलते बने।
Top 5 player जो अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ‘गोल्डन डक’ का हुए शिकार
5. एलिस्टेयर कैंपबेल (Alistair Campbell)
अगर एलिस्टेयर कैंपबेल की बात करें तो हम देखेंगे कि वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज है, कैंपबेल ने टेस्ट क्रिकेट में मध्य क्रम में बल्लेबाजी की, लेकिन आमतौर पर एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआत की। कैंपबेल एक सबसे कम उम्र की आयु में शतक हासिल करने वाले प्रथम श्रेणी के बल्लेबाज हैं। उन्होंने 1992 में ऑस्ट्रेलिया में 19 वर्ष की आयु में विश्व कप के लिए चुना गया था। उन्होंने पूरे संघर्ष किया लेकिन आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहे। 1993-94 के पाकिस्तान दौरे पर उन्होंने वसीम अकरम और वकार यूनिस की पसंद के खिलाफ 3 अर्धशतक बनाए ।
अन्य पढ़ें > 2023 की शीर्ष 5 Web Series जिनके सीन आप को कर देंगे देखने को मजबूर
यदि हम एक लिस्ट अनुसार वर्ल्ड के Top 5 player जो गोल्डन डक का हुए शिकार हो चुके हैं देखें तो उनमे से प्रथम नाम एलिस्टेयर कैंपबेल का आता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने सफल क्रिकेटर के तौर पर उन्होंने 60 टेस्ट मैच खेले हैं अभी तक, टेस्ट क्रिकेट में उनकी एंट्री काफी स्पेशल रही। एलिस्टेयर कैंपबेल अपने देश के पहले टेस्ट मैच में खेलने का सौभाग्य प्राप्त किया, जहाँ उन्होंने पहली पारी में 45 रन भी बनाए। जबकि वहीँ दूसरी पारी में भारत के मशहूर क्रिकेट प्लेयर कपिल देव की गेंद पर वो गोल्डन डक का हुए शिकार हुए थे और बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौटे थे वैसे ये मैच ड्रॉ रहा था।
4. जिमी कुक (Stephen James Cook)
जिमी कुक की करें तो ये दक्षिण अफ्रीका के राइट हैण्ड बैट्समैन हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में ही ही शतक हासिल कर लिया था। ओपनर बल्लेबाज़ को देखते ही पता चल जाता हैं की हम ये कोई ओपनर ही हैं पर अगर हम स्टीफेन जेम्स कुक की बात करें तो, कुक को देखकर यही लगता था कि ओपनिंग बल्लेबाजी उनकी राघों में भरा हुआ है।
जिमी कुक एक ऐसे दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट प्लेयर हैं जो अपने डेब्यू को कभी भूल भी नहीं सकते पर सच तो ये भी है की वे इसे कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे जिमी वर्ल्ड के Top 5 player में से एक हैं जो गोल्डन डक का हुए शिकार हैं। लेकिन जिमी कुक का डेब्यू ऐसा था जिसे वो कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। अपने पहले ही मैच की पहली पारी में जिमी पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। जिमी को आउट करने वाले कोई और नहीं बल्कि भारत के गेंदबाज कपिल देव थे। हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने जरुर 84 गेंदों पर 43 रन बनाए थे। Top 5 player जो गोल्डन डक का हुए शिकार!
3. माइकल बेवन (Michael Bevan)
माइकल बेवन को दुनिया के बेहतरीन वनडे बल्लेबाजों में से एक माना जाता था। लेकिन उनका टेस्ट करियर कुछ खास नहीं रहा। उनके बचाव में हम इतना ही कह सकते हैं कि उन्होंने ऐसे समय में खेला जब ऑस्ट्रेलिया एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों पर फील्डिंग कर सकता था, फिर भी दुनिया की बेहतरीन टेस्ट टीमों को हराता था।
माइकल बेवन वर्ल्ड के एक ऐसे क्रिकेटर तो अपने oneday बल्लेबाजी के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। वनडे के मशहूर प्लेयर का टेस्ट मैच कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन अपने पहले ही टेस्ट मैच में बेवन ने रनों की बौछार लगा दी और उन्होंने 82 रन अपनी झोली में शामिल किये। बेवन का लेकिन दूसरी पारी में लक काम नहीं किया और वो पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे, जिसकी वजह से वह हमारी इस लिस्ट में वर्ल्ड के Top 5 player जो गोल्डन डक का हुए शिकार हो चुके है में शामिल हुए हैं।
2. क्रेग मैकमिलन (Craig McMillan)
क्रेग को क्रिकेट के ग्रेट प्लेयर माने जाते हैं, क्रेग मैकमिलन बल्लेबाजी के लिए नंबर एक में गिने जाते हैं। उनकी खास बात ये हैं कि अपने वनडे में लम्बे लम्बे तथा हेलीकाप्टर टाइप्स के हिट लगाने वालो की लिस्ट में नंबर एक में आते हैं। न्यूजीलैंड के बाकी बल्लेबाजों में वो झलक आज भी देखने को मिलती है। क्रेग मैकमिलन के डेब्यू में एक ऐसे गेंदबाजी आक्रमण के सामने हुआ जिनको उस टाइम का सबसे तूफानी गेंदबाज माना जाता था। वो टीम थी ऑस्ट्रेलिया और गेंदबाज थे ग्लेन मैक्ग्रॉ और शेन वॉर्न। पहली पारी में तो मैकमिलन ने 54 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में खेल के आखिरी दिन क्रेग गोल्डन डक का हुए शिकार बन गए।
1. क्रिस गेल (Chris Gayle)
क्रिस गेल का नाम लेते ही उनकी सकल और उनका हुनर आँखों के सामने घूमने लगता हैं। उन्हों जब जब स्टेडियम में बल्ला पकडे देखा गया है तब तब गेंद को स्टेडियम के बहार ही देखा गया हैं। मतलब बन्दे की बल्लेबाजी को सभी सलाम करते हैं, उनको सबसे लम्बे लम्बे सिक्स लगाने वालों के लिए भी जाना जाता हैं। Top 5 player जो गोल्डन डक का हुए शिकार!

वही अगर हम क्रिस गेल के डेब्यू मैचेज की बात करें तो डेब्यू में उन्होंने अपने बल्ले से बहोत ही लम्बे लम्बे शॉट जड़े हैं। वो कितने विस्फोटक बल्लेबाज हैं और उनमें छक्के मारने की कितनी क्षमता है वो तो अपने स्टेडियम में कई एक बार देखी होगी । लेकिन एक बार ऐसा भी हुआ जब वह दूसरी पारी में जिम्बॉब्वे के महान क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक ने क्रिस गेल को खाता खोलने का मौका नहीं दिया था। और वे वर्ल्ड के Top 5 player जो गोल्डन डक का हुए शिकार हुए थे।
वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 147 रनों पर आउट हो गई थी। अंत में वेस्टइंडीज ने खेल के आखिरी दिन जिम्बॉब्वे को महज 63 रनों पर ऑल आउट कर 35 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी।
FAQ : Top 5 player जो गोल्डन डक का हुए शिकार
Q. गोल्डन डक का क्या मतलब है?
Ans. जब प्लेयर अपनी पारी की पहली ही बॉल पर बिना एक रन बनाए आउट होता है तो उसे गोल्डन डक कहा जाता है। वर्ल्ड के Top 5 player जो गोल्डन डक का हुए शिकार!!
Q. सिल्वर डक का क्या मतलब हैं?
Ans. जब एक क्रिकेट प्लेयर बिना रन बनाए और वही दूसरी गेंद पर आउट होता है तो उस बल्लेबाज़ के लिए इसे सिल्वर डक कहते हैं।
Q .ब्रॉन्ज डक किसे कहते हैं ?
Ans. जैसा की आप ने देखा गोल्डन डक और सिल्वर डक को उसी सांखला में ब्रॉन्ज डक आता हैं, ब्रॉन्ज डक में जब कोई बल्लेबाज़ अपनी पारी में खेलते हुए तीसरी बॉल पर बिना रन बनाये आउट हो जाता तो उसे ब्रॉन्ज डक कहा जाता हैं।
Q. डायमंड डक क्या होता हैं ?
Ans. जब कोई बल्लेबाज अपनी पारी में रन लेते हुए और बिना एक भी बॉल खेले हुए आउट हो जाता हैं तब उसे डायमंड डक कहते हैं।
Q. पाकिस्तान के Top 5 player जो गोल्डन डक का हुए शिकार
Ans.
1 मोईन खान
2 वसीम अकरम
3 शहिद अफरीदी
4 उमर अकमल
5 यूनुस खान
अगर आप हमरे ब्लॉग को पहली बार पढ़ रहे तो आप हमारे Instagram, Facebook, Twitter, चैनल को फॉलो करे जिससे की आप को लेटेस्ट एंटरटेनमेंट जानकारी असनी से प्राप्त हो सके। Top 5 player जो गोल्डन डक का हुए शिकार!