Latest NewsTop 10 Made in Indian Products | भारत के 10 सबसे फेमस...

Top 10 Made in Indian Products | भारत के 10 सबसे फेमस प्रोडक्ट्स

Top 10 Made in Indian Products: नमस्कार साथियों आप का हमारे पोस्ट में दिल से स्वागत हैं, भारत का मतलब भा+रत अथार्त जो प्रकाश रत है वो हैं भारत। मैंने आप को ऐसा इस लिए बताया क्यों की ज्यादा तर लोगों को लगता हैं की विदेश के सामान अतयंत प्रभाव साक्षी तथा शुद्ध होते हैं परन्तु हम में से कुछ तो ये भी नहीं जानते कि Top 10 Made in Indian Products जिन्हें अभी तक आप समझते हैं विदेशी पर वे हैं made in india .

आज के समय में हम सभी ब्रांड के नाम से घिरे नजर आते हैं फिर वो चाहे छोटी से छोटी या फिर बड़ी से बड़ी चीज़ ही क्यों न हो, उदहारण के लिए मैं अगर कहा जाये तो हम कह सकते हैं कि जिस फ़ोन या लेपटॉप या फिर डेस्कटॉप पर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं वो भी किसी न किसी ब्रांड का ही हैं, यहाँ ब्रांड हमारे जीवन में ऐसे भरे पड़े हैं जैसे की मधुमखी के छत्ते पर मधुमखिया नजर आती हैं।

Made In Foreign or Top 10 Made in India

अब शेष बात ये हैं कि क्या ये सभी ब्रांड Made In Foreign हैं या फिर Top 10 Made in Indian Products के भी हैं। वैसे जिस तरह की हमारे दिमाग में छवि बानी हुई है उससे तो ऐसा ही प्रतीत होता हैं कि लगभग लगभग समस्त ब्रांड Made In Foreign ही हो। परन्तु ये सत्य नहीं हैं आज हमारे बीच Made in India Products होने पर भी हमें संदेह रहता है।

आज मैं अपने इस लेख में आपके संदेह का निवारण करने वाला हूँ और आप को Top 10 Made in Indian Products जिन्हें अभी तक आप समझते हैं विदेशी जो की आप के सामने होते हैं किंतु आप पहचान तलाक नहीं पते हैं। दरसल में इन Top 10 Made in Indian Products ने अपने ब्रांड को इतना Trustworthy बना लिया हैं कि आज की डेट में Made in India Products, international product के रूप में जाने जाने लगे हैं।

Top 10 Made in Indian Products or Brand Name

मैं आपका थोड़ा ध्यान गुलाम भारत की ओर ले जाना चाहता हूँ जिससे आप को समझने में आसानी हो सके। ब्रिटिश शासन कल के समय भारत देश की कई भारतीय कम्पनिया तथा उद्योग थे। जिनको अच्छा खासा नाम दिया जाता था। उनमे से कई एक के मैं आप को अभी नाम बता रहा हूँ टाटा ग्रुप, डाबर, गोदरेज, पपारले जी और भी ऐसे अन्य कई ब्रांड के नाम थें।

पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में J. R. D. Tata तथा Simone Tata ने लैक्मे का निमार्ण किया। ये कार्य पंडित जी ने इस लिए करवाया था कि विदेश प्रोडक्ट प्रयोग करने वाले लोग आप स्वदेशी प्रोडक्ट का ही स्तेमाल करें।

Top 10 Made in India Products
Top 10 Made in Indian Products

1. Peter England (पीटर इंग्लैंड)

- Advertisement -

क्या हुआ सोंच में पड़ गए नाम पढ़े समय, जवाब हैं सायद हाँ, इस नाम को सुनने से तो यही लगता हैं की ये कोई इंग्लैंड का ही ब्रांड हैं अर्थार्त कोई विदेश का ही ब्रांड हैं। परन्तु ऐसा हैं नहीं ये एक भारतीय ब्रांड हैं। जिसको चलने वाले भारत के मशहूर बिजनेसमैन Aditya Birla Group हैं। Top 10 Made in Indian Products

दरसल में Peter England एक विदेशी कंपनी थी जिदको बिरला ग्रुप ने खरीद लिया था। अब पूर्णतय यह भारतीय ब्रांड है। यह एक क्लोथ्स बैंड कंपनी हैं जिसके स्टोर्स पुरे भारत वर्ष में फैले हुए हैं और आज की डेट में लगभग इसके 5 मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर हैं।

2. पारले-जी (Parle G)

एक ऐसा ब्रांड जो भारत का लोगप्रिय ब्रांड बहोत जल्द बना और आज भी हैं, Parle-G एक भारतीय कंपनी है जिसको मोहनलाल दयाल ने मुंबई के पारले शहर में 1929 में अपने फॅमिली के साथ शुरू किया था। जैसा की आप सब देखते हैं कि पार्लेजी जी एक मात्र ऐसा बिस्किट हैं, जिसको हम छोटी सेछोटी छोटी तथा बड़ी से बड़ी शॉप में ले सकते हैं।

Top 10 Indian Product
Top 10 Indian Product

Parle-G भारत में तो लोकप्रियता का परचम लहराह ही रहा हैं, परतुं साथ ही इस ब्रैड के दुनिया भर में चर्चे आम हैं, पार्ले ब्रांड ने अपने tagline को “The Tasty Healthy Food: World’s Largest Selling Biscuit” कुछ ऐसा बनाया हैं जिससे लोग के दिल में बसना एक आम बात बानी है। अगर इस ब्रांड के भारत में लोकप्रियता के देखें तो आज Top 10 Made in Indian Products के लिस्ट में सेकेण्ड पर जाता हैं जिसके भारत भर में 130 फैक्ट्रीज बानी हुई हैं। तथा 21 से ज्यादा देशों में पारले के प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट किए जाते हैं।

3. LakMe: Beauty Brand

ब्यूटी के नाम पर आज की डेट में पूरी दुनिया में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बहोत ही डिमांड में रहते हैं, फिर चाहे वे एक ब्रांड हो या न हो, परतुं मैं आपको एक ऐसे भारतीय ब्यूटी ब्रांड के बारे में परिचित कराऊंगा जिसको लगभग लोग विदेशी समझते हैं। Top 10 Made in Indian Products

Lakme नाम सुनने बाद हमें संकोच नहीं करना पड़ता और हम सिदा बोल सकते हैं की ये ब्यूटी प्रोडक्ट की बात हैं, परतुं क्या आप को पता हैं की ये एक भारतीय प्रोडक्ट हैं, जिसके मालिक Hindustan Unilever, तथा CEO Pushkaraj Shenai, हैं इसकी शुरुआत 1952 में देख के पूर्व प्रधान मंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू जी के नेतृत्व में हुआ था। दरसल में नेहरू जी को चिंता थी की देख की महिलाओं का सौंदर्य अब विदेशी प्रोडक्ट से नहीं बल्कि अपने ही देश के प्रोडक्ट से होगा।

4. Old Monk

आज हम सभी का मानना हैं कि शराब पीना एक बुरी आदत हैं, इससे हमारे शरीर को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं, परतुं क्या आप जानते हैं कि शराब के नाम पर एक ऐसा ब्रांड जो दुनिया भर में धूम मचा रह यह और ये ब्रांड किसी और देश का नहीं बल्कि एक भारतीय ब्रांड हैं। Top 10 Made in Indian Products.

ओल्ड मोंक / Old Monk लगभग 60 वर्षों पुराना भरतीय शराब ब्रांड हैं, जिनके मालिक मोहन माकिन हैं। ऐसा सभी को पता हैं कि शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक हैं परतुं इसको पिने वाले दुनिया भर में हैं और एक बार ओल्ड मोंक को पिने के बाद इंसान इसकी ही चाहत करता हैं।

5. Thums UP Cold Drink

साथियों समीक्षा के अनुसार आज की तारेक मे लगभग 60% लोग cold drink पीना पसंद करते हैं, जिनमे से भी अगर देखा जाये तो हर एक में मुख पर Thums Up Cold Drink का ही नाम आता हैं। लेकिन क्या कभी आप ने विचार किया की ये ब्रांड किस देश का हैं और ये कब से बरचलित हैं। Top 10 Made in Indian Products

Thums Up Cold Drink को वर्ष 1993 में द कोका-कोला कंपनी द्वारा अधिग्रहित किया गया था। कोका-कोला ने तब चौहान बंधुओं से वातित पेय का पूरा पोर्टफोलियो खरीदा था, जिसमें गोल्ड स्पॉट और लिम्का भी शामिल थे।

6. Cafe Coffee Day

ये हैं भारत का अनोखा ब्रांड जो आप को लगता था विदेशी, जी है Cafe Coffee Day एक ऐसा ब्रांड हैं जो दुनिया भर में आज फैला हुआ है। आप को बता दें की इस ब्रांड का हेडक्वॉटर बंगलुरु में स्थित हैं। यदि आप इसकी लोकप्रियता के बारे में देखेंगे तो आप को इसके स्टोर दिनिया भर में देखने को मिल सकते हैं। ऐसे कई देश है जो Cafe Coffee Day को बहोत पसंद करते हैं इनमे से मैं कुछ के नाम भी बता सकता हूँ – ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, कनाडा, नेपाल एंड अन्य कई और भी हैं।

7. मोंटे कार्लो (Monte Carlo)

Monte Carlo 100% शुद्ध हिंदुस्तानी ब्रांड है. पंजाब के लुधियाना में नाहर ग्रुप ऑफ कंपनीज (Nahar Group of Companies- Oswal woollen mills) के पास इस ब्रांड की ओनरशिप है. विद्या सागर ओसवाल ने 1949 में ओसवाल वूलन मिल की स्‍थापना की थी। फिलहाल, जवाहर लाल ओसवाल कंपनी के चेयरमैन हैं। Top 10 Made in Indian Products

Top 10 Indian Product
Top 10 Indian Product

हॉजरी और ऊनी कपड़े बनाने के नाम पर मशहूर है। प्रीमियम वूलन गारमेंट्स सेगमेंट में इन्होंने एक ब्रांड तैयार किया, जिसका नाम मोंटे कार्लो (Monte Carlo) है. इसकी मैनुफैक्चरिंग यूनिट लुधियाना में है. मोंटे कार्लो फैशन वियर और टेक्सटाइल क्षेत्र का एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का ब्रांड है. इसे भारत के अलावा यूरोप और अमेरिकी देशों में भी पसंद किया जाता है।

8. HiDesign

HiDesign/हाईडिजाइन पांडिचेरी, भारत में स्थित एक चमड़े के सामान का निर्माता है। 2018 में, कंपनी ने संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, केन्या, संयुक्त अरब अमीरात, स्पेन, पुर्तगाल, न्यूजीलैंड और श्रीलंका सहित 24 देशों में काम किया।
इनके Leader प्रोडक्ट जो की आज महारे देश में ही नहीं बल्कि 24 से ज्यादा देशो में इसका प्रचार प्रसार फैला हैं।

9. लुई फिलिप (Louis Philippe)

लुई फिलिप मुख्ता एक भारतीय मेंस कोल्ट्स ब्रांड हैं, वस्तुता जीका प्रसार दुनिया भर में शीर्ष पर दिखाई देता हैं। इस ब्रांड की शुरुआत वर्ष 1989 में आदित्य बिरला ग्रुप ने की थी तो ऐसे हम बिरला ग्रुप का हिस्सा भी कह सकते हैं। आदित्य बिड़ला ग्रुप के पास एक बहुत बड़ा नेटवर्क है। जिसमें 700 विशिष्ट फ्रैंचाइज़ी स्टोर, कई डिपार्टमेंट चेन और 2000 से अधिक प्रीमियम मल्टी-ब्रांड ट्रेड आउटलेट शामिल हैं, जो भारत के भीतर और बाहर दोनों जगह हैं।

10. टाटा ग्रुप (Tata Group)

TATA Group का नाम सुनते ही हम देश वासियों का सीना गर्व से और भी चौड़ा हो जाता हैं कि आज हमारे देश में भी कोई ऐसा हैं जो दुनिया को पीछे छोड़ रहा हैं और भारत के नाम को आगे बढ़ा रहा है। जिसमें रसायन, उपभोक्ता उत्पाद, ऊर्जा, इंजीनियरिंग, आईटी सिस्टम, टीआईएस जैसी सेवाएं, दूरसंचार और परामर्श, इस्पात उद्योग आदि काई उद्योग शामिल हैं।

अगर आप हमरे ब्लॉग को पहली बार पढ़ रहे तो आप हमारे InstagramFacebookTwitter, चैनल को फॉलो करे जिससे की आप को लेटेस्ट एंटरटेनमेंट जानकारी असनी से प्राप्त हो सके Top 5 player जो गोल्डन डक का हुए शिकार! Top 10 Made in Indian Products

Similar Search

Top 10 Indian YouTuber जो कमाते हैं बॉलीवुड के अभिनेताओं से ज्यादा पैसे, देखें…

Top 10 Made in Indian Products जो भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में..

100 मिलियन लोगों ने किया Shahrukh Khan की मूवी Pathan का सपोर्ट बादशाह तो बादशाह भैया

India के Top 10 MBA College जिनकी Fee है सबसे कम ,Supper

India की 10 Hottest Instagram Models in 2023

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

Latest articles