Salaar (सालार) teaser: तो आज हम बात करने बाले है सालार मूवी की, जिसके लीड हीरो प्रभास है| ये एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है| जिसका टीज़र हाल ही में रिलीज़ हुआ है| जिसे गुरुवार को प्रोडक्शन बैनर होम्बले फिल्म्स ने जारी किया है| ये मूवी “केजीएफ” फिल्म फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर प्रशांत नील और विजय किरागांदुर ने मिलकर बनायी है| ये सालार सीजफायर पार्ट 1 ” शीर्षक से” एक बड़े बजट की एक्शन फिल्म है। जिसका टीज़र हाल ही में रिलीज़ हुआ था जो की लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और इस समय टीज़र ट्रेंडिंग पर चल रहा है | लेकिन कुछ लोगो का कहना है की इस मूवी के टीज़र में जो कुछ सीन्स दिखाए गए है वो “केजीएफ” मूवी से लिए गए है| जिसे लोगो ने “केजीएफ” मूवी की कॉपी भी बताया है|
इस मूवी के टीज़र में दिखाया गया है की एक हिंसक आदमी जिसका शासनकाल शुरू होता है| वीडियो की शुरुआत टीनू आनंद के कथन से होती है, जो की कुछ हथियारबंद गुंडों से घिरा हुआ खड़ा है। वह उस जगह के बारे में बात करता हैं और कहता हैं, “शेर, बाघ, चीता, हाथी बहुत खतरनाक होते हैं लेकिन जुरासिक पार्क में नहीं, क्योंकि उस पार्क में एक…” फिर प्रभास को दिखाया जाता है। आगे के सीन में हम सिर्फ अभिनेता का एक सिल्हूट शॉट मिलता है जिसमें उनकी उंगलियां खून से सनी हुई होती है| इसमें उन्हें “विद्रोही स्टार प्रभास” के रूप में दिखाया गया है। इसके बाद वीडियो पृथ्वीराज सुकुमारन की एक छोटी से झलक के साथ समाप्त होता है, इसमें वो पुरे काले रंग के कपडे पहने होते हैं और उनकी आंखों पर काजल लगा होता है इस मूवी के विलन को बिलकुल “केजीएफ” मूवी के विलन की तरह लेकिन इस मूवी के टीज़र में जिस हिंसक आदमी को दिखाया गया है वो देखने में और भी ज्यादा खतरनाक लग रहा है जो की फैंस को काफी पसंद आ रहा है| साथ ही कुछ का कहना है की लगता है इस मूवी कहानी बिलकुल “केजीएफ” मूवी की तरह है| इसके टीज़र के साथ ही होम्बले फिल्म्स ने ट्विटर पर पोस्ट किया। जिसमे इसका पोस्टर दिखाया है|
इस मूवी के लीड हीरो “बाहुबली” फ्रेंचाइजी के स्टार प्रभास है| जिन्होंने अपने फैंस के साथ टीज़र साझा किया। जिसमे उन्होंने ट्विटर पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा की “#SalaarCeaseFire मूवी का टीज़र आ चूका है। क्या आप सब लोगो ने इसे अभी देखा है?” और इंस्टाग्राम पर भी यही लिखते हुए पोस्ट शेयर की है|
Salaar Movie actors

अब हम बात करने बाले है, इस मूवी के करक्टेर्स की जिसमे काफी सारे अभिनेता नज़र आएंगे, सीजफायर मूवी में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, जगपति बाबू और श्रिया रेड्डी भी देखने को मिलेंगे और इसके मैन हीरो तो आपको पता ही है। जो की काफी फेमस है “प्रभास” जिन्होंने बखूबी अपने किरदार को काफी अच्छे से निभाया है|
Movie shooting place and language
ये एक अखिल भारतीय फिल्म है, जिसकी की शूटिंग भारत के साथ साथ यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका के देशों में की गई है। जिससे इस मूवी के सीन्स आपको काफी नेचुरल दिखेंगे, कोई ग्राफ़िक नई दिखेंगे ज्यादा, टीज़र के रिलीज़ होने के बाद इसके रिलीज़ होने की डेट सामने आयी| यह फिल्म 28 सितंबर को पुरे भारत में वो भी पांच भाषाओं – तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी।
सालार मूवी के बाद, प्रभास एक और इससे भी बड़े बजट की फिल्म “प्रोजेक्ट K” में बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे| हालांकि बाहुबली सीरीज ने प्रभास को सुपरस्टारडम तक पहुंचा दिया, लेकिन उनकी बाद की मूवी जैसे एसएस राजामौली की फिल्मों के बाद प्रभास कोई भी ब्लॉकबस्टर हिट मूवी देने में सफल नहीं रहे हैं। जिसमे काफी बड़े बजट से बनी साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष फिल्मे जिन्हे रेवियूएर्स और दर्शकों से काफी कम रेटिंग मिली थी | लेकिन हाल ही की प्रभास की मूवी आदिपुरुष को दर्शको से काफी नफरत का सामना करना पड़ा है लेकिन अब सभी की निगाहें सालार पर हैं।