Entertainmentसारा तेंदुलकर के सामने फीकी पड़ी Bollywood की सभी अभिनेत्रियों की हॉटनेस

सारा तेंदुलकर के सामने फीकी पड़ी Bollywood की सभी अभिनेत्रियों की हॉटनेस

सारा तेंदुलकर कौन हैं? Sara Tendulkar Kon Hai?

सारा तेंदुलकर को जानने से पहले आप को थोड़ा मेरे साथ उनके परिवार के बारे में जानने की जरूरत पड़ेगी, भारत के महान क्रिकेटर श्री सचिन तेंदुलकर, की प्यारी बेटी हैं सारा तेंदुलकर। उनकी सुंदरता के चर्चे बहोत हैं, सारा तेंदुलकर की गिनती सेलिब्रिटीज के सबसे खूबसूरत और हॉटेस्ट गर्ल में की जाने लगी हैं।

अगर हम उनके सोशल करें तो आज की डेट में इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या लगभग २५ लाख से होने वाली हैं। सारा का ड्रेसिंग सेंस बाकमाल हैं जिससे ऐसा लगता हैं की वो एक फैशन मॉडल भी हैं।

वो मॉडर्न होने के साथ साथ जमीने तौर तरीकों से वंचिन नहीं हुई हैं ऐसा उनके विचारों और अधारों से नजर आता हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने दुनिया में अपनी अलग ही पहचान बनाई हुई है। सचिन साहब आज भी जब मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए उतारते हैं। तो उनके हिस्से में सतक आना तो एक आम बात हो गयी हैं। जब तक सचिन टीम में रहे तो क्रिकेट देखने वाला हर कोई इनका फैन रहा।

रियल में कैसी दिखती हैं सारा !

जानते हैं कुछ खूबियां ब्यूटी क्वीन सारा तेंदुलकर की: जैसा की कहा जाता है और जाना जाता हैं की शाह रुख खान नाम से लगभग सभी को प्यार हैं उनमे से एक सारा तेंदुलकर भी शामिल हैं। पर सारा सिर्फ शामिल ही नहीं हैं वो SRK की बहोत बड़ी फैन हैं। सारा अभी तक किसी टेलीविज़न शो, फिल्म, सांग किसी में भी नजर नहीं आयी हैं पर आप की जानकारी के लिए बता दिया जाये की सारा की खूबसूरती बॉलीवुड की सभी अभिनेत्रिओं को दावा दे रही है।

और वो बहोत ही चर्चा में है सभी सोशल मीडिया चैनल्स पर हलाकि की ब्यूटी को आप भी देखना चाहते तो आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जा सकते हैं। सारा तेंदुलकर के नाम से उन्होंने अपना अकाउंट बना रखा है। जहा पर वो एक्टिव रहती हैं और काफी फोटोज वीडियो किये हैं।

अन्य पढ़ें > 10+ भारतीय इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर जो कमा रहे हैं लाखों रूपये

फैंस कर रहे पसंद सारा की कुछ रोचक बातें

सारा तेंदुलकर कौन हैं?
सारा तेंदुलकर कौन हैं?
- Advertisement -

किंग ऑफ़ थे क्रिकेट सर सचिन साहब की बेटी के नाम को लेकर जाने कुछ रोचक और इंटरेस्टिंग फैक्ट। सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अभिनेताओं की दुनिया मुंबई में हुआ था। उसी दौरान साल 1997, 11 सितंबर से 21 सितंबर के बीच कनाडा में भारत और पाकिस्तान के बीच 5 वनडे मैच की एक सीरीज खेली गई थी, जिसे क्रिकेट की दुनिया में ‘फ्रेंडशिप कप’ नाम दिया गया था।

अगर हम बात करें सारा के शिक्षा विभाग की तो उन्होंने अपनीं स्कूलिंग Dhirubhai Ambani International School, Mumbai से और Collage University College of London (UCL), London, Medicine की पढ़ाई की है, और इस वजह से उनका ज्यादातर समय विदेशों में भी व्यतीत हुआ है।

हालांकि सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव करती रहती हैं, और हर दिन अपने फोल्लोवेर्स के लिए फोटोज वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनको मॉडलिंग पसंद हैं ऐसी लीजिए उन्होंने अपना भविष्य मॉडलिंग से स्टार्ट किया था बाद में फिर उनका अपने विचार बदला हैं या अभी करेंगी कुछ निश्चित सकता हैं।

शुभमन गिल से जुड़ा सारा का नाम

कहा जाता हैं की अगर किसी लड़के को उसका लाइफ पार्टनर चुनने को दिया जाय तो वो अपने माँ जैसा लड़की को चाहता है , और यही किसी लड़की को अपना पार्टनर चुनने औसर मिलता हैं तो वो लड़के में अपने पिता जैसे गुण देखना चाहती हैं। वैसा ही हुआ है सारा तेंदुलकर की लाइफ में उन्होंने अपनी लाइफ का पार्टनर चुना है.

जो आज स्टार क्रिकेटर की लिस्ट में आता और जाना जाता हैं। सारा तेंदुलकर का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल के नाम के साथ जुड़ चूका हैं। पर अभी सक उनके रिलेशनशिप का कोई खुलासा नहीं हुआ है तो अभी किसी भी बात को दावे के साथ सच नहीं कहा जा सकता हैं।

अगर आप हमरे ब्लॉग को पहली बार पढ़ रहे तो आप हमारे InstagramFacebookTwitter, चैनल को फॉलो करे जिससे की आप को लेटेस्ट एंटरटेनमेंट जानकारी असनी से प्राप्त हो सके

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

Latest articles