LifestylePersonal Loan ke Charges में हुए बड़े बदलाव जिसमेशामिल हैं नामी बैंक

Personal Loan ke Charges में हुए बड़े बदलाव जिसमेशामिल हैं नामी बैंक

नमस्कार साथियों, आज मैं आप को कुछ बैंकों के बदलाव को देखेंगे जिन्होंने अपनी पालिसी में कुछ बड़े बदलाव किये हैं। और साथ ही हम जानेगे की ये बदलाव हमारे और आप के ऊपर कैसे साबित होंगे। बैंक के personal loan ke charges के बदलाव भी देखने को मिलेंगे.

हमारे और आप के शहर के मशहूर बैंक HDFC ने अपने Personal Loan Ke Charges में बड़े बदलाव किये हैं, बदलाव के पूर्व बैंको को कुछ असुरक्षा समज में आ रही हैं जिनकी वजह से बैंक ने अपने Free Stucture में बदलाव करना सुनिक्षित किया हैं।

Reserve Bank Of India के स्टेटस में बढ़ोतरी हो रही हैं वही देश में कुछ बैंक हैं जो अपने चार्जेज में बड़े बदलाव करने में लगे हैं। Reserve Bank Of India के एफडी में आज कल एनहांसमेंट हो रहा हैं वही शहरों की बड़ी बैंक HDFC अपने Personal Loan Ke Charges में बड़े बदलाव करने में लगे हैं ये बदलाव आप को बैंक में 24 अप्रैल 2023 से देखने को मिल सकता हैं।

Personal Loan ke Charges
Personal Loan ke Charges

Personal Loan Ke Charges में बदलाव जाने

AajkiSory की रिपोर्ट के अनुसार टर्म लोन और ओवरड्यू किश्‍त पर जीएसटी या सरकारी करों पर 18% प्रति वर्ष का लेट किस्त भुगतान शुल्क लगाया जाएगा. इसी तरह अगर आप अपने लोन को समय से पहले बंद कराना चाहते हैं तो आपको उस पर पार्ट पेमेंट चार्ज देना होगा। अगर आप पार्शियल पेमेंट करना चाहते हैं तो वो आप सिर्फ मूलधन का 25 प्रतिशत तक का भुगतान कर सकते हैं। ये भी आप किसी भी वित्‍तीय वर्ष में एक बार और लोन अवधि में दो बार कर सकते हैं।

Personal Loan Ke बारे में जानें

Personal Loan एक ऐसा लोन हैं जो आप के पर्सनल खर्च के लिए दिया जाता हैं, फिर ऐसे आप किसी भी तरह के कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके पर्सनल खर्च का मतलब है जैसे कभी कभी इंसान को ऐसे टाइम में पैसा जरूरत होती हैं जब उसके पास पैसा नहीं होता और पैसा बहोत अर्जेन्ट में चाहिए होता हैं।

Personal Loan के लिए आप को बहोत काम दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं और ये लोन बैंक के द्वारा बहोत काम समय में अप्रूव किया जाता हैं।

How Do Personal Loan Work | पर्सनल लोन कैसे काम करता है?

- Advertisement -

जब आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आप किसी बैंक में जाकर पता करते हैं और बैंक के किसी कर्मचारी से जानकारी लेते हैं कि आप को लोन प्रकार मिल सकता हैं। बैंक आपके दस्तावेजों की आय की पुष्ट करता हैं पुरत्या पुष्टि के बाद आप को आप के आय के अनुसार लोन की राशि बताता हैं। जब आप उस राशि को लेने की स्वीकृति करते हैं तो ये राशि आप के सेविंग खाते में जमा कर दी जाती हैं। जिसका उपयोग आप अपनी सुविधा अनुसार कही भी कर सकते हैं। Personal Loan ke Charges

How Do Personal Loan Work
How Do Personal Loan Work

Note: Personal Loan ke Charges के बारे में बैंक कर्मचारी से जानकारी लेना न भूले तथा इस लोन को अप्रूव होने में लग भाग एक माह का समय लग सकता हैं।

Personal Loan की ब्‍याज दारें जानना आवश्यक हैं।

पर्सनल लोन पर ब्‍याज दरें कई बातों पर निर्भर करती है, जिसमें लोन की अवधि, आपकी आय, बिजनेस, क्रेडिट स्कोर सहित अन्‍य कारकों के आधार पर ब्याज दरें भिन्न हो सकती हैं। इसमें ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं होता है ये फिक्‍स रहती हैं।

Personal Loan Rate List Of India

बैंक नामब्याज दर (प्रति वर्ष)प्रोसेसिंग फीस (लोन राशि की %)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया11.00%-15.00%31 जनवरी 2023 तक शून्य
HDFC बैंक10.50% से शुरू₹ 4,999 तक
पंजाब नेशनल बैंक10.40% – 16.95%1% तक
CASHe27.00% से शुरू₹1200 तक या 3%
HSBC9.75% – 16.00%1% तक
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक11.49% से शुरू2.25%
टाटा कैपिटल10.99% से शुरू3% तक
RBL बैंक17.50%3.5% तक
बैंक ऑफ महाराष्ट्र9.50% – 12.80%1% तक
यस बैंक10.99% से शुरू2.5% तक
IDBI बैंक 11.00%11.00% – 15.50%1% (न्यूनतम ₹ 2,500)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया10.95%-12.55%1% तक
इंडियन बैंक10.00%-15.00%1% तक
बैंक ऑफ इंडिया10.35% – 14.85% 2% तक(अधिकतम ₹10,000)
एक्सिस बैंक10.49% से शुरू2% तक
ICICI बैंक10.75% से शुरू2.5% तक
बैंक ऑफ बडौदा10.90% – 18.25% 2%(Min ₹1,000 और Max ₹ 10,000)
Personal Loan की ब्‍याज दारें

घटती हुई पर्सनल लोन की ब्याज़ दर क्या है?

हर महीने, व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दर कम करने की विधि का उपयोग करके बकाया ऋण शेष राशि पर ब्याज दर निर्धारित की जाती है। इस मामले में टोटल लोन राशि पर बकाया ब्याज EMI में शामिल है। इसे कुछ ऐसे भी समझा जा सकता है कि अगर किसी ने HDFC से 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन 16% ब्‍याज पर 5 साल के लिए लिया, तो उसे इन पांच सालों में कुल 229542 रुपये का ब्‍याज चुकाना होगा, जिसमें उसकी महीने की किश्‍त 12159 रुपये होगी, पहले महीने में वो जो ब्‍याज देगा वो होगा 6593 और 6667 रुपये होगा। इसी तरह जो इस लोन के अंतिम महीने का ब्‍याज 160 रुपये होगा।

Personal Loan Ke Charges को कम करने के तरीके

आप कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं इसकी जानकारी नीचे दी गई हैं:

  • आपका सिबिल स्कोर 750 और इससे ज़्यादा होना चाहिए
  • बैंक/ लोन संस्थानों द्वारा दिए जाने वाले प्री-अप्रूव्ड इंस्टेंट पर्सनल लोन ऑफर चेक करें
  • जिन बैंक/ लोन संस्थानों में आपका पहले से डिपॉज़िट/ लोन अकाउंट हैं, वहां लोन के लिए पता करें
  • फेस्टिव सीज़न में बैंकों द्वारा ब्याज दर में दी जाने वाली छूट पर नज़र बनाए रखें
  • ऑनलाइन फाइनेंशियल मार्केट पोर्टल पर जाकर कई बैंकों/ लोन संस्थानों के पर्सनल लोन ऑफर चेक करें।

अन्य पढ़े >

Top 10 learning platform जो बच्चों को बना देंगे टोपर
Top 10 Indian YouTuber जो कमाते हैं बॉलीवुड के अभिनेताओं से ज्यादा पैसे, देखें luxury life
Mustard Oil Price Molt सरसों के तेल की कीमत गिरी खरीदारों को मिली बड़ी राहत।
Top 10 Made in India Products जिन्हें अभी तक आप समझते हैं विदेशी
Top 10 YouTube Channels जो आपको बना सकते करोड़पति
वे 10 वीडियो कौन से हैं जो साल 2023 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गये हैं?

Personal Loan मैंने आप को अपने लेख में सहजता से Loan Rate समझने की कोसिस की हैं। यदि आप मेरे इस लेख को सहजता पूर्वक समज सके हैं तो अपना विचार साझा करे और अधिक जानकारी के लिए AajkiStory को Social media channels, Facebook TwitterPinterestInstagram पर फॉलो करें।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

Latest articles