Latest NewsPAN Card Ke 10 Number: जान लीजिये पैन कार्ड पर लिखे 10...

PAN Card Ke 10 Number: जान लीजिये पैन कार्ड पर लिखे 10 Number का मतलब

PAN Card Ke 10 Number

आप के PAN Card Ke 10 Number का क्या मतलब होता हैं जो आप को जानना क्यों जरुरी होता हैं इनकम टैक्स का क्या स्ट्रक्चर होता हैं इस PAN कार्ड का जाने पूरी जानकारी।

PAN (Permanent Account Number)

पैन कार्ड नंबर हम में से सभी के लिए सबसे जरुरी डाक्यूमेंट हैं। अन्य डाक्यूमेंट भी जरुरी हैं लेकिन इन में से PAN Card सबसे पहला और इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट में से एक हैं। पैन कार्ड का इस्तेमाल नौकरी से लेकर पोस्ट ऑफिस, एजुकेशन सेक्टर तथा बैंक या फिर अन्य सभी स्थानों पर परमानेंट अकाउंट नंबर एक अहम डोक्युमेनेट हैं।

पैन कार्ड को इनकम टैक्स द्वारा जारी किया गया हैं इस पर 10 अंको का एक अल्फानुमेरिकल नंबर होता हैं। पैन एक लेमिनेटेड प्लास्टिक कार्ड के रूप में जारी किया जाता है, जिसे आमतौर पर पैन कार्ड के रूप में जाना जाता है। पैन में नीचे की ओर 10 डिजिट लिखे होते हैं, जिसमें आपकी डिटेल छुपी होती है. लेकिन बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता है. जानते हैं पैन कार्ड में लिखे 10 नंबरों का मतलब क्या होता है और पैन कार्ड के जरिए किस तरह की जानकारी मिल सकती है।

परमानेंट अकाउंट नंबर का मतलब है कि किसी भी व्यक्ति का 2 बार पैन नहीं बनाया जा सकता. दरअसल पैन कार्ड में छपने वाला नंबर एक ही हो सकता है, उसे बदला नहीं जा सकता. असल में पैन कार्ड जारी करने वाला इनकम टैक्स विभाग पैन नंबर देने के लिए एक खास प्रक्रिया अपनाता है.

PAN Card Ke 10 Number

जिसके तहत आपको 10 अंक वाला नंबर दिया जाता है. इन 10 डिजिट वाले पैन में अल्फाबेट और नंबर्स का मिश्रण होता है. पैन कार्ड के पहले 5 कैरेक्टर हमेशा अल्‍फाबेट होते हैं. वहीं अगले 4 कैरेक्टर नंबर होते हैं और आखिर में फिर वापस एक अल्‍फाबेट आता है. इसलिए यह अहम हो जाता है कि आखिर इन 10 नंबरों में क्‍या जानकारी छुपी होती है.

Also Read > Credit Score को ठीक नहीं किया तो CIC को देना होगा ज्यादा चार्ज

क्या है पैन पर लिखे 10 Character का मतलब

- Advertisement -

अगर आपने कभी अपने पैन कार्ड को ध्यान से देखा हो तो आपको पता होगा कि पैन कार्ड के पहले तीन कैरेक्टर अल्फाबेटिकल सीरीज में होते हैं. पैन कार्ड का चौथा अल्फाबेट बताता है कि आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर में क्या हैं. अगर आप इंडिविजुअल हैं तो आपके पैन कार्ड का चौथा अल्फाबेट P होगा. तो चलिए आपको बताते हैं पैन कार्ड के किस कैरेक्टर के पीछे छिपा है कौन सा मतलब.

पैन पर पहले 3 Character

पैन पर पहले 3 कैरेक्‍टर अल्‍फाबेटिक सीरीज के रूप में दिए होते हैं, जो AAA से ZZZ के रूप में हो सकते हैं.

चौथा कैरेक्‍टर
पैन पर चौथा कैरेक्‍टर बेहद अहम होता है …..

P- एकल व्यक्ति
F- फर्म
C- कंपनी
A- AOP (एसोसिएशन ऑफ पर्सन)
T- ट्रस्ट
H- HUF (हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली)
B- BOI (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल)
L- लोकल
J- आर्टिफिशियल जुडिशियल पर्सन
G- गवर्नमेंट के लिए

पैन पर 5वां Character

पैन कार्ड नंबर का पांचवां कैरेक्‍टर अल्‍फाबेट होता है. यह डिजिट पैन कार्डधारक के सरनेम का पहला अक्षर होता है. यह सिर्फ पैन कार्ड धारक पर निर्भर करता है. गौरतलब है कि इसमें सिर्फ धारक का लास्ट नेम ही देखा जाता है.

अंतिम 4 Character

इसके बाद पैन कार्ड में 4 नंबर होते हैं. ये नंबर 0001 से लेकर 9999 तक कुछ भी हो सकते हैं. आपके पैन कार्ड के ये नंबर उस सीरीज को दर्शाते हैं, जो मौजूदा समय में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में चल रही होती है.

आखिरी नंबर

पैन का इसका आखिरी डिजिट एक अल्फाबेट चेक डिजिट होता है, जो कोई भी लेटर हो सकता है।

Also Read > इंटरनेट क्या है? Internet Kya Hai? What is Internet?

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

Latest articles