Web SeriesOTT Platform Upcoming Web Series Citadel | Priyanka Chopra Played An Action...

OTT Platform Upcoming Web Series Citadel | Priyanka Chopra Played An Action Role.

Upcoming Web Series Citadel

OTT Platform: एक और तूफानी वेब सीरीज देखने के लिए हो जाओ तैयार, यदि आप प्रियंका चोपड़ा के फैन हैं तो OTT Platform Upcoming Web Series Citadel को 28 April में देखना न भोले प्रियंका ने इस वेब सीरीज में जो एक्शन थ्रियलेर रोले प्ले किया हैं वे आप के दिल को भा जायेंगे।

बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बड़ा हिस्सा सिनेमा के साथ साथ OTT प्लेटफार्म को भी बहोत समय दे रहा हैं। छोटे से छोटा Actor या फिर सुपर स्टार ही क्यों न हो OTT प्लेटफार्म के लिया सभी बॉलीवुड स्टार अब उत्साहित हैं।

कैसे और कहा देखे Citadel Web Series

यदि आप वेब सीरीज लवर हैं तो आप को बहोत ही मजे आने वाले यहीं आप इस Upcoming Web Series Citadel को OTT Platform पर आसानी से देख पाएंगे। यदि आप OTT Platform के Prime Mamber नहीं हैं तो आप को इस OTT Platform Upcoming Web Series को देखने में थोड़ी सी प्रॉब्लम हो सकती हैं। क्यों की ये वेब सीरीज फ्री प्लेटफार्म पर नहीं रिलीज़ होगा। इस लिए इसके लिए आप को पेड मेंबर Amazon Prime यूजर बनाना होगा।

Citadel की कहानी क्या हैं | Citadel Ki Kahani Kya Hai?

Citadel के ट्रेलर के अनुसार इस वेब सीरीज में जैसे समज आ रहा हैं उसके अनुसार ये OTT Platform Upcoming Web Series Citadel एक ख़ुफ़िया एजेंसी हैं जो देश की सरकार के लिए नहीं बल्कि देश के लोगो के लिए काम करती हैं। Web Series को 8 साल के flash back से समझाया गया है।

Upcoming Web Series Citadel

8 Year पहले किन्ही पॉवर फुल Syndicate Manticore ग्रुप ने इस एजेंसी को ख़त्म कर दिया था। तथा तो एजेंट्स की मेमोरी डैमेज कर दी थी। जिनको ठीक होने में समय लगा और जब वे ठीक हुए तो सब कुछ भूल चुके थे।

एजेंसी के एक एजेंट “मेसन केन” जो की रीचर्ड मेडन इस रोले को प्ले कर रही हैं, एजेंसी के दूसरे एजेंट से मिलती हैं। दोनों के मिलने के बाद उनको अपने पुराने काम में दिलचस्वी बढ़ती हैं और दोनों मिल कर मोनिकोर को फिर से रोकने में लगते हैं। इस दौरान इनको एजेंसी का तीसरा एजेंट मिलता हैं नादिया सिंह जो रोले प्रियंका चोपड़ा प्ले कर रही हैं नादिया के मिलने के बाद वे मोनिकोर को रोकने का काम करते हैं। वेब सीरीज में गजब एक्शन तहत अजब रोमांस देखने को मिलेगा। Upcoming Web Series Citadel

- Advertisement -

Watch Similar Web Series

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

Latest articles