Online Gaming and Betting Ban in India
Online Gaming and Betting Ban in India: Aaj Ki Story के रिपोर्ट के अनुसार पुरे भारत देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में Online Gaming and Betting की ताबड़ तोड़ चलन चल रही हैं जिसको लेकर युथ जनरेशन बहोत बेटिंग करती हैं। बेटिंग लगाना भारत सरकार के नियम के खिलाफ हैं फिर भी पुरे भारत में बहोत से लोग ऑनलाइन गेमिंग एंड बेटिंग को अपना बिज़नेस बना रखा हैं जिससे लोगो के साथ कभी खबि छलावा भी होता हैं और उनके पैसे डूब जाते हैं।
इस सब प्रकार के गेम टीम बनाओकरोड़ों कमाओ एक डिंग में बन जाओ मिलेनियर, आज ही स्टार्ट करो खोल दो अपने किस्मत के ताले तथा अन्य सभी प्रकार के लोगों को लुभाने वाले Advertisment के मदद से जो लोग इस प्रकार से पैसे कमाने के दावे करते हैं वो सब बैन कर दिए जाने को हैं। केंद्र सरकार ने गुरुवार को लिया बड़ा फैसला Online Gaming and Betting Ban in India के लिए जारी करने को कहा एक नई advisory.
Online Gaming and Betting Ban in India Under SRO Rule
केंद्र सरकार के नियम के अनुसार Online Gaming and Betting के जरिये लोगो को गुमराह किया जा सकता हैं जो की लोगो के लिए खतरनाक साबित हो सकता हैं। इस लिए पहले सरकार के द्वारा Self-regulatory organization (SRO) की इस सब पर जान की जाएगी लोग गेम SRO के नियम का उल्लंघन नहीं करता मिला था रूल को फॉलो करता हैं वही मार्केट में रह सकता हैं नहीं तो उसको बन किया जा सकता हैं।
Self Regulatory Organization
सरकार की इस नई एडवाइजरी को जल्द ही लागु किया जायेगा। मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट (Ministry of Information and Broadcasting) ने सोशल मीडिया चैनल तथा मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए भी कहा कि इन प्लेटफार्म और भी सट्टेबाजी को प्रमोट किया जा रहा है। इन सब की जाँच हो और एडवाइजरी नहीं फॉलो करने के बाद इन सब पर भी क़ानूनी कार्यवाई जारी की जाएगा।
किन Online Gaming and Betting प्लेटफार्म को मिलेगी मंजूरी
IT राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने अपने अपने बयान में कहा Online Gaming and Betting Ban in India यदि आप को ऑनलाइन गेमिंग के हिस्से में रहना हैं तो इसके लिए आप को केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी के नियमों का पालन करना होना नहीं ही सरकार के द्वारा क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी इस मामलों पर SRO की जांच के बाद ही क्लियर किया की आप कंटिन्यू जारी रख सकते हैं या बैन किया जायेगा आप के प्लेटफार्म को।
मीडिया चैनल पर चल रहे Online Gmaing and Betting इंडियन कानून के खिलाफ हैं। सोशल मीडिया चैनल के जरिये सट्टेबाजी तथा जुंआ को बढ़ावा देने वाले लोग इन सब से बचे जो की सरकार के कानून के मुताबिक अवैध हैं। जो मीडिया चैनल डायरेक्ट या इनडायरेक्ट करेगा वो सरकार के नियमों का उल्लंघन माना जायेगा जिसके किये सरकार अपने अनुसार कार्यवाई करने सकती हैं।

Online Gaming and Betting विज्ञापन गैरकानूनी
सूचना प्रौद्योगिकी (डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) नियम 2021 के अनुसार, मंत्रालय ने कहा है कि सट्टेबाजी प्लेटफॉर्मों के विज्ञापन एक गैरकानूनी गतिविधि है, जिसे डिजिटल मीडिया पर नहीं दिखाया जा सकता है।
वर्ष 2022 में केंद्र सकरकर की एडवाइजरी
Online Gaming and Betting के लिए वर्ष 2022 में भी जारी की गयी थी एडवाइजरी इस एडवाइजरी के अनुसार न्यूज़ चैनल, OTT Platform तथा अन्य वेब्सीटेस पर भी सट्टेबाजी तथा जुंआ के विज्ञापन को दर्शाने के लिया माना किया गया था जो बच्चों को निशाना बनाने का कार्य कर रहे है वे लोग इस पर नियंत्रण करें।
Online Betting Platform ने बना ली News website
मिनिस्ट्री ने अक्टूबर 2022 में कहा था कि कई न्यूज वेबसाइट तो बेटिंग प्लेटफॉर्म मालिकों द्वारा ही ऑपरेट की जा रही हैं। इन न्यूज वेबसाइट्स के लोगो कुछ हद तक बेटिंग प्लेटफॉर्म की तरह ही दिखते हैं। बेटिंग प्लेटफॉर्म इन न्यूज वेबसाइट को प्रोडक्ट के रूप में इस्तेमाल कर अपना प्रचार कर रहे हैं।
Online Gaming and Betting Ban in India
Betting और Gambling भारत में अवैध हैं। कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत अगर कोई भ्रामक विज्ञापन दिखाता है तो उसे अपराध माना जाएगा। सट्टेबाजी के विज्ञापन भी भ्रामक होते हैं। इसी वजह से सट्टेबाजी और जुआ के विज्ञापन किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखाए जा सकते।
Other News
31st March Closing: आज ही खत्म कर ले ये 5 जरुरी काम नहीं तो होगी मुश्किल
Social Media Ke Liye Photo Kaha Se Le, ये हैं Free Photo Sites
Adani Group के Shares लुढ़कना नहीं कर रहे बंद 20 दिन में 75% डुबाये पैसे।