सिद्धार्थ-Kiara Advani के मेहंदी, हल्दी रस्म में पहुंचेंगे बॉलीवुड के सभी सेलिब्रिटी जैसलमेर फंशन के बाद नाईट में संगीत सेरेमनी होने वाला हैं कुछ खास प्रकार का डांस जिसको सीड किआरा के फंस हैं देखने को बेताब। जिसमें दोनों के परिवार वाले खास डांस करेंगे।
बॉलीवुड सेलिब्रिटी वेडिंग फंशन: जैसा आप सब लोग डेली सोशल मीडिया या टीवी चैनल्स पर देख रहे हैं की बाॅलीवुड एक और सितारे अपनी लव वेडिंग को पूरा करने वाले हैं, जी हं एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और Kiara Advani जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार खबर मिली हैं की दोनों 6 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में समाहरोह को पूरा करने वाले हैं। सिड कियारा एक यादगार वेडिंग करने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें > कियारा आडवाणी का स्टाइलिश लहंगा लुक !
आप को बता दे की इस शादी में परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे लगभग 100 से 150 लोगों को ही आमंत्रित किया जायेगा। Kiara Advani के फंस के लिए एक बड़ी खबर हैं की आज से किआरा सिद्धार्थ की शादी के Pre-Wedding फंशन शुरू हो रहे हैं जिसमे दोनों परिवार के लोग बहोत मस्ती करने वाले हैं और ये वेडिंग स्पेशल होने वाली हैं इस वर्ष की जिसको एक खास रिवाजों से जैसलमेर में पूरा करने का फैसला लिया गया हैं।
बताया जा रहा है कि दिन में गणेश पूजन होगी। इसके बाद मेहंदी और हल्दी की रस्में होंगी। शादी के फंक्शन्स के लिए खास तैयारियां की गई हैं। इन फंक्शन्स में बाॅलीवुड के कई सितारे शामिल होने जा रहे हैं।

Kiara Advani का मेंहदी फंशन शुरू होने जा रहा हैं।
सिद्धार्थ और Kiara Advani के वेडिंग में हर रस्म को पूरा करने का वादा हैं जिसको आज से स्टार्ट किया जा रहा हैं। बताया जा रहा है की किआरा के मेहंदी, हल्दी फंक्शन के बाद रात में एक खास प्रकार का संगीत समारोह रखा गया है जिसमे दोनों परिवार के सदस्य जाम कर मस्ती करने को रेडी है। मस्ती की हस्ती को जिन्दा रखने के लिए सभी बॉलीवुड के सेलिब्रिटी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में पहुंचेंगे और सभी के आशीर्वाद से सिद्धार्थ कियारा हमेशा के लिए दो जिस्म एक जान हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें > कियारा आडवाणी एंड जान्हवी कपूर तक, लहंगे का नया स्टाइल
मेंहदी हल्दी की रस्म को पूरा होने में एक दिन लगाना तो आम बात हैं इन रस्मो को पूरा करने के बाद 7 फरवरी को एक ग्रैंड पार्टी भी रखी जाने वाली है। जिसमे कियारा के ब्राइडस मेकअप और काॅस्ट्यूम डिजाइन के लिए खास तैयारियां भी की गई हैं। वही अगर हम वेडिंग ड्रेस की बात करे तो किआरा के लिए फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और मेकअप के लिए मेकअप आर्टिस्ट स्वर्णलेखा गुप्ता जैसलमेर के सूर्यगड़ पैलेस में पहुंच चुके हैं।

Kiara Advani सिद्धार्थ को पूरा करने पहुंचे बॉलीवुड के सितारे
Kiara Advani के हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर और बाॅलीवुड की मेहंदी डिजाइनर वीणा नागदा भी वेडिंग वेन्यू पहुंच चुकी हैं। वेडिंग शूट कवर करने के लिए विशाल पंजाबी अपनी पूरी टीम के साथ जैसलमेर पहुंच चुके हैं। बाॅलीवुड के कई सितारे इस शाही शादी में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंच चुके हैं। करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, ईशा अंबानी समेत कई सेलेब्स वेडिंग वेन्यू पहुंचे हैं। वहीं मेहमानों के लिस्ट में अमिताभ बच्चन, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, सलमान खान आदि शामिल होने वाले हैं।

FAQ
Q. किआरा अडवाणी की नेट वर्थ?
Ans. 3 Million Dollar
Q.किआरा अडवाणी की Age?
Ans. 29 Years
Q. Kiara Advani की मैरिज डेट?
Ans. 7 February 2023
Q. किआरा अडवाणी कौन हैं ?
Ans. Kiara Advani बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक स्टार अभिनेत्री हैं, उन्होंने हिंदी फिल्मो में काम किया अभी तक उनके पिता, जगदीप आडवाणी भारतीय हैं जबकि उनकी माता जी जेनेविज जाफरी एक मुस्लिम परिवार से हैं। उन्होंने अपनी स्नातक जय हिंद कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में की।
Q. किआरा अडवाणी ने किन किन भाषा की फिल्मों में काम किया ?
Ans. Kiara Advani हिंदी फिल्म की अभिनेत्री है हलाकि उन्होंने एक तेलगू ड्रामा भी किया हैं।
अगर आप हमरे ब्लॉग को पहली बार पढ़ रहे तो आप हमारे Instagram, Facebook, Twitter, चैनल को फॉलो करे जिससे की आप को लेटेस्ट एंटरटेनमेंट जानकारी असनी से प्राप्त हो सके।