Entertainmentखेसारी लाल यादव के नये गाने में सपना की टूटी कमर, देवर...

खेसारी लाल यादव के नये गाने में सपना की टूटी कमर, देवर भौजाई को रहे मना

खेसारी लाल यादव and सपना New Song

आप सभी जानते हैं की खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के एक सुपरस्टार सिंगर,एक्टर एंड डांसर हैं, हालही में उनका एक सांग रिलीज़ हुआ है जिसमे उनकी हरकत से सपना की टूटी कमर, और देवर जी भौजाई को मनाते आए नजर, देखे इस सांग ने बूम मचा के रख दिया हैं सरे सोशल मीडिया चैनलों पर, जैसा की उनके फंस डांस बेहद पसंद हैं। बीते पिछने 3 दिनों खेसारी लाल यादव और सपना चौहान का एक नया सांग रिलीज हुआ है.

जिसे टाइटल हैं ‘कमर’ इस गाने ने खेसारी लाल के फंस को पागल और उनके फंस हर जगह जुमते नजर आ रहे हैं। इस गाने में अभिनेता खेसारी और अभिनेत्री सपना चौहान ने एक प्रेम जुगन बंदी को लेकर डॅन्स के मूव्स फुल रोमांटिक सीन प्ले लिए हैं। खेसारी लाल अपने ऐसी रोमांटिक डांस और एक सफलअभिनय साथ ही दिल को चुने वाली सिंगिंग से ही जाने जाते हैं।

सपना और खेसारी का ये फुल रोमांटिक सांग

जिअसे की आप सब देखेंगे खेसारी सांग में खेसारी लाल सपना चौहान के ओपन फीगर लुक पर ये पुरे तरीके से फ़िदा नजर आएंगे। सांग में सपना येलो कलर की साडी में आयी हैं, इसके बाद उन्होंने डेनिम शर्ट और शॉर्ट्स डाल रखा हैं जिससे वह बहोत ही हॉट एंड सूंदर नजर हैं।

मेरा ये मैंने नहीं है की सपना सूंदर नहीं हैं मैं बस इस सांग के सारांश के हिसाब से बताने की कोसिस कर रहा हु। जबकि खेसारी लाल सफेद टी-शर्ट, ट्राउजर और नाइट सूट में धांसू डांस मूव्स और साथ ही गजब रोमांस भी डिस्प्लय किया हैं दोनों अभिनेता एंड अभिनेत्री ने, भोजपुरी म्यूज़िक और वीडियो दर्शकों के बीच बेहद पॉप्युलर हैं। इस इंडस्ट्री में हर दिन कई गाने हिट जाते हैं। इस गाने को देखने के लिए दर्शकों में बहोत ही अलग लेवल का रोमांच है

सपना और खेसारी लाल का ये फुल रोमांटिक सांग
सपना और खेसारी लाल यादव का ये फुल रोमांटिक सांग

क्यों और कैसे मचा रहा धमाल ये सांग

जैसा हम सब देखते हैं की खेसारी लाल के सांग हमेसा से ही रोमांटिक विथ हॉट गर्ल के साथ होते हैं जिसमे की खेसारी लाल अभिनेत्री को सताते पटाते या उसको लुभाते ही नजर आते हैं। इसी प्रकार खेसारी के इस नये सांग कमर टाइटल वाले में खेसारी लाल अभिनेत्री को प्यार करने के लिए लुभाते नजर आ रहे हैं.

बल्कि वही अभिनेत्री सपना चौहान प्यार न करने के बहाने से उनको अपने कमर दर्द की बात समजा रही है और दर्द की फीलिंग भी जाहिर कर रही है। इस सांग में दोनों अभिनेता एंड अभिनेत्री की गज़ब सिजलिंग कैमिस्ट्री नजर आ रही है। जो व्यूअर को बार बार देखने के लिए आकर्षित कर रहा है।

आइए देखते हैं वीडियो।

Kamar title song -Khesari lal
- Advertisement -

खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री का सबसे लोकप्रिय चेहरा है। भोजपुरी सपना चौहान के साथ उनका लेटेस्ट गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गाने में केसरी लाल और सपना चौहान प्यार और किस करते नजर आ रहे हैं. दर्शक दोनों के बीच के मधुर संबंधों को नजरअंदाज नहीं कर सकते। केसरी लाल और सपना चौहान का हॉट डांस सॉन्ग ‘कमर’ का वीडियो वायरल हो रहा है. इस कपल के जोशीले और रोमांटिक डांस को अब तक 9.9M व्यू हो चुका है।

अन्य पढ़ें >

10+ भारतीय इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर जो कमा रहे हैं लाखों रूपये

जानिये क्यों फसी बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या राय मुसीबत में।

आशा करता हूँ की आप को हमारा लेख पढ़ने में सहेज और समज में आया होगा। इस पोस्ट में जो भी जानकारी मैंने आप तक पहुंचने की कोशिश की है, वह गूगल से समीक्षा करके ही दर्ज की हैं। यही फिर भी अगर कोई जानकारी मिस पॉइंट हो तो आप हमें बिना संकोच के सूचित कर सकते हैं।


Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

Latest articles