TrendingIndian Idol 13 Grand Finale में टकराएंगे 6 फाइनलिस्ट किसकी होगी ट्रॉफी

Indian Idol 13 Grand Finale में टकराएंगे 6 फाइनलिस्ट किसकी होगी ट्रॉफी

भारत का सबसे पॉपुलर म्यूजिकल रियलिटी शो Indian Idol 13 Grand Finale 2 April 2023 को होने जा रहा हैं। जहाँ 6 फाइनलिस्ट शूरों के बेताज बादशाह अपनी संगीत से टकराएंगे और फिर बरी होगी विनर के हाँथ में ट्रॉफी की। अब यह देखना दिलचस्प है कि आखिर कौन सा कंटेस्टेंट इस बाजी को मारता है।

Indian Idol 13 Grand Finale

Indian Idol 13 आज अपने अंतिम पड़ाव की ओर आ चूका हैं। आज का ग्रैंड फिनाले कंटेस्टेंट के किये बहोत बड़ा शो साबित होगा और दर्शकों के लिए बहोत ही इंटरेस्टिंग एंड एक्ससिटिंग रहेगा आज का ये शो। यदि आप शूरों के संगीतों में रूचि रखते हैं तो आज का ये इंडियन आइडल 13 ग्रैंड फिनाले शो मिस न करें। इस ग्रैंड फिनाले में 6 कंटेस्टेंट हैं 6 के 6 शूरों के शेर हैं अब देखने की ये दिलचस्वी हैं की इस ग्रैंड फिनाले को कौन हांसिल करता हैं किसके हाँथ में होगी विनर की ट्रॉफी।

Also Watch > Top 10 Indian YouTuber जो कमाते हैं बॉलीवुड के अभिनेताओं से ज्यादा पैसे, देखें luxury life

Indian Idol 13 Grand Finale

Indian Idol 13 के 6 फाइनलिस्ट

इंडियन आइडल 13 के टॉप कंटेस्टेंट की बात करे तो फाइनल में पहोचने वाले सिर्फ 6 कंटेस्टेंट हैं जो आप आपस में टकराएंगे और इनमे से कोई एक बनेगा Indian Idol 13 Grand Finale का विनर।
Indian Idol 13 Top 6 Constants List

  • Shivam Singh
  • Rishi Singh
  • Sonakshi Kar
  • Bidipta Chakraborty
  • Chirag Kotwal
  • Debosmita Roy

कैसे देखें इंडियन आइडल 13

‘इंडियन आइडल सीजन 13’ के ग्रैंड फिनाले को आप आज रात 8 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप इसे सोनी लीव एप्लिकेशन पर भी देख सकते हैं। शो के प्रोमो को शेयर कर सोनी टीवी ने लिखा, “देखना ना भूले इंडियन आइडल 13 का द ड्रीम फिनाले, आज रात 8 बजे, सिर्फ SonyEntertainmentTelevision par! खतम हो रहा है 8 महीनों का ये खूबसूरत सफर और 20 घंटों में, द ड्रीम फिनाले के साथ!”

इंडियन आइडल 13 के सेलेब

इंडियन आइडल सीजन 13 ग्रैंड फिनाले के दौरान हिमेश रेशमिया और विशाल डडलानी जज की भूमिका में दिखेंगे। वहीं रिपोर्ट्स की माने तो बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू इस शो में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस दौरान सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर, भारती सिंह, टेरेंस लुईस नजर आएंगे।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

Latest articles