LifestyleHair Care Tips at Home in Hindi: How to maintain your hair?

Hair Care Tips at Home in Hindi: How to maintain your hair?

Hair Care Tips at Home in Hindi

Hair Care Tips In Hindi: साथियों aajkistory में आज आप सीखेंगे Hair Care Tips at Home in Hindi: How to maintain your hair? जो की हर किसी की जिन्दगी का एक एहम हिस्सा बन चूका हैं। आज के टाइम में हमारे बाल हमारी ख़ूबसूरती की पहचान हैं जब हमारे बाल हमें सिल्की एंड सिनींग करते हुए दिखाई देते हैं तो हमें हमारे खूबसूरत होने का एक नया अहसास सा होता हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं इन दिनों बालो को सुरक्षित रखना कितना कठिन साबित हो गया हैं। AajkiStory के जाँच के अकौर्डिंग ये साबित हुआ हैं की लगभग 50% लोग अपने बालों को लेकर चिंचित रहते हैं।

घर पर बालों की सुरक्षा कैसे करे ?

ये सवाल बहोत कॉमन लगभग सभी के मन में आता हैं। और इसका जवाब भी उतना ही सरल हैं यदि आप भी अपने बालों से प्यार करते हैं और अपने बालो को रखना चाहते हैं सिल्की एंड सिनिंग तो हमारे Hair Care Tips at Home in Hindi को फॉलो करे आप को आपके बालों को खूबसूरत बनाने के टिप्स और ट्रिक मैंने अपने लेख में सजाय हैं।

लड़का हो या लड़की हम सभी को जितना प्यार अपने बालों के प्रति होता हैं उतना सायद गोरे काले रंग से नहीं होता हैं ये मेरा मानना हैं। इसी मैंने कुछ ऐसे नुस्के अपने लेख में सम्लित किये हैं जिनको आप को बहोत ध्यान से पढ़ने चाहिए और अपने जीवन में खूबसूरत बालों के लिए अपनाने चाहिए।

ये भी देखें > 100+ Scenic Indian Girl Photos | Delight look of Indian beauty queen

Hair Care Tips at Home in Hindi: नेचर के हिसाब से मौसम में परिवर्तन होते रहते हैं। और इन्ही परिवर्तन के साथ साथ हमारे सर के बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं। ये आज के समय में बाल झड़ने की समस्या आम बात है। अक्सर लोग बाल झड़ने, रूखेपन, गंजेपन और डैंड्रफ की समस्या की प्रॉब्लम में फसे हैं।

- Advertisement -

ये सभी प्रोब्लेम्स पुरुषु की तुमला में महिलाओ के पक्ष में अधिक मिलती हैं। मगर अब देखा जाये तो सभी कोई न कोई उपाय जरूर खोजते हैं परन्तु किसी को सही उपाय मिल पता है तो किसी को नहीं। बल्कि किसी किसी को नय नय नुस्को का उपयोग करने की वजय से बाल झड़ने की समस्य और अधिक रूप से बढ़ जाती हैं। Hair Care Tips at Home in Hindi

Hair Care Tips at Home in Hindi: How to maintain your hair?
Hair Care Tips at Home in Hindi: How to maintain your hair?

आइये जानते हैं Hair Care Tips at Home in Hindi

नियमित रूप से ट्रिम कराएं | Get Trimmed Regularly

हमें अपने हेयर की ट्रिम्मिंग क्यों करनी चाहिए ये हमारे बालों के लिए कितना महत्वपूर्ण हैं ? हेयर ट्रिम से हमारे बल और भी खूबसूरत नजर आते हैं इस लिए आप को को अपने बालों की समय समय पर ट्रिम करवाना सत्यधिक आवश्यक हैं। आप को इस बात को सुनिश्चित करना होगा की हर माह या फिर हर सप्ताह आप को अपने बालों को किसी अच्छे सैलून में जाकर जानकारी लेनी चाहिए और ट्रिम भी कराना चाहिए। जिससे आप के बालो को नए ग्रोथ का मौका मिल सके।

किसी एक्सपर्ट से कराये अपने बालों का ट्रीटमेंट

हमारे गांव या शहर में बहोत से लोग हेयर ट्रीटमेंट करते हैं लेकिन कुछ लोग तो आप से ही सीखें चाहते हैं और कुछ आप के बालो का लुक ही नहीं समज पाते हैं। इस लिए आपके बालों के लिए अत्यंत आवश्यक बात ये हैं की आप हमेशा एक एक्सपर्ट से ही अपने बालों की ट्रीटमेंट ले ताकि आप को जैसा लुक चाहिए वैसा वो दे सकते और साथ आप को बता सके की आप के लिए कोण सा तेल कोण सा सम्पू अच्छा साबित होगा।

दही का उपयोग बालों में क्यों जरुरी हैं ?

जैसा की आप देखते होंगे की किसी किसी को कोई सा साबुन या सम्पू काम नहीं करता आवर उसके बाल झड़ना बंद नहीं होते साथ ही बालो में रुसी का पैदा होना ही शुरू हो जाता हैं। अदि आप के सर में रुसी हैं और आप बहोत परेशान हो चुके हैं को इलाज काम नहीं कर रहा तो आप ले लिए दही के सिवाय कोई उपचार अब सेष नहीं हैं। दही के उपयोग से आप के बाल मुलायन तथा सिंगिंग हो सकते हैं

सही उपाय देखें | Hair Care Tips at Home in Hindi

ध्यान दे जब आप दही को अपने बालों पर लगा रहे हैं तो इसकी बराबर मात्रा पुरे सर के बालों में लगनी चाहिए। इसको ठीक से लगाने के बाद आप को लगभग एक घंटे ऐसे लगा रहने देना होगा इसके बाद आपको ऐसे डेली उपयोग किये जाने वाले सम्पू से धूल लेना हैं। ऐसा सप्ताह में एक बार कर ले तकरीबन एक माह में आप को आपकी समस्या का समाधान मिल जायेगा।

Hair Oiling in Proper Way | बालों में सही तरीके से तेल लगाना

बालों में ऑइलिंग करना वहोत जरुरी हैं उससे भी जरुरी हैं की सही तरीके तरीके से करना आवश्यक हैं। आयल आप के बालों के डेवलपमेंट के लिए जरूरी है। आयल से बालों के सिल्की होना तो होता ही हैं साथ ही आप के सर के ब्लड का सर्कुलेशन भी ठीक तरह से होता हैं। तनाव से राहत देती है और पोर्स को नमी देती है। इससे बालों का विकास बेहतर होता है। स्कैल्प की मालिश के लिए नारियल तेल, बादाम तेल और जैतून के तेल का उपयोग करना चाहिए।

अगर आप हमरे ब्लॉग को पहली बार पढ़ रहे तो आप हमारे InstagramFacebookTwitter, चैनल को फॉलो करे जिससे की आप को लेटेस्ट एंटरटेनमेंट जानकारी असनी से प्राप्त हो सके Hair Care Tips at Home in Hindi

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

Latest articles