TechnologyGoogle Play Store Rules For Android User | Google Play Store Policy...

Google Play Store Rules For Android User | Google Play Store Policy Update

Google Data Deletion Policy

Google Play Store Rules For Android User: Android यूजर के लिया गूगल प्ले स्टोर की देलेशन पालिसी में बड़ा अपडेट किया गया हैं। जो आप फाइनेंसियल सर्विस पालिसी को लागू करने का अनाउंसमेंट किया हैं। इस पालिसी के नियमानुसार सभी एंड्राइड फ़ोन यूजर को किसी भी ऍप को इनस्टॉल करने के लिए उससे सम्बंधित डाटा को डिलीट करना होगा। इसके अतरिक्त फाइनेंसियल सर्विस पालिसी के तहत बेटिंग तथा लोन एप्प पर प्रतिबंध लगाया जायेगा।

Google Play Story News: Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं। गूगल ने अपने यूजर को ध्यान में रखते हुए। अपनी प्राइवेसी पालिसी में परिवर्तन समय समय पर करता रहता हैं। Google Play Store Rules For Android User | गूगल ने सभी एड्रोइड यूजर के लिए गूगल प्ले स्टोर जैसे सोफ्वारे दिया हैं।

हालही में गूगल प्रोडक्ट प्ले स्टोर ने अपने पालिसी में कुछ खास परिवर्तन किया। जो एप्प बेटिंग, गैंबलिंग, ट्रेडिंग, लोन, तथा अन्य फाइनेंसियल आप को डाटा सिक्योरिटी को अपडेट करने को कहा गया। इस नयी देलेशन पालिसी में सभी एंड्राइड यूजर को एप्प को डिलीट करने के साथ उससे सम्बंधित डाटा भी डिलीट करना पड़ेगा।

Adroid Financial Policy Update

रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने आईटी इंडस्ट्री में कुछ बड़े बदलाव करने का निर्णय लिया हैं जिसके लिये (Google Play Store Rules For Android User) गूगल को अपने प्ले स्टोर से उन सभी एप्प को हटाना होगा जो एप्प लोन, बेटिंग गैंबलिंग,जैसे तथ्यों से जुड़े हैं। कंपनी ने पर्सनल लोन पालिसी के अनुसार अपनी deletion Policy जारी की हैं। ताकि प्ले स्टोर पर लोन देने वाले ऐप्स को प्रतिबंधित किया जा सकते है।

जिसके तहत ऐप्स यूजर्स के एक्सटर्नल स्टोरेज से फोटोज, कॉन्टैक्ट, वीडियो, कॉल लोग और लोकेशन का एक्सेस नहीं कर पाएंगे। इसलिए यदि आपके फोन में लेंडिंग ऐप्स मौजूद हैं, जिसमें आपका पर्सनल डेटा सुरक्षित, उस डेटा को डिलीट कर दें। या फिर 31 मई तक डेटा को सेव कर लें।

Google Play Store Rules For Android User

डेटा डिलिशन पॉलिसी (Data Deletion Policy)

आप सभी एंड्राइड यूजर के लिए गूगल की ये पालिसी आप के लिए बहोत ही हेल्पफुल साबित हो सकती हैं जिससे आप का डाटा सेफ रह सकता और आप को किसी प्रकार की डाटा चोरी का सामना नहीं करना पड़ेगा | Google Play Store Rules For Android User

- Advertisement -

यदि आप के फ़ोन में भी कोई ऐसा आप हैं जिससे लोन या ट्रेडिंग होती हैं तो आप भी इसका डाटा पहले ही सेफ कर ले। यदि आप ऐसा 31 मई से पहले कर लेगें तो आप का डाटा आप के पास सुरक्षित रहेगा अन्यथा ये ख़तम हो सकता हैं।

सम्बंधित लेख देखें

Google Launch 2 Free Online Course | घर बैठे करें ये कोर्स पाएं नौकरी
5 Upcoming WhatsApp Features | वॉट्सऐप के 5 बड़े फीचर्स
Supersonic 10 tech trends in 2023-2024, which you should know?

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

Latest articles