Aajki Story: आज की स्टोरी की रिसर्च के बाद Bollywood के किंग खान की कुछ अनोखी तथा अनकही कहानी जिसमे शामिल हैं pathan की पूरी कमाई।
दोस्तों जैसा की हम सब जानते हैं और देखा हैं की बॉलीवुड के किंग खान का नाम हमारे भारत देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई बड़े देशों में भी बड़ी अदब के साथ लिया जाता हैं। वर्ष 2023 की शुरुआत खान के लिए उनके जीवन की सबसे यादगार रही जिसमे उन्होंने अपने फैन को pathan फ़िल्म को दे कर हिंदी फिल्म जगत में अपने नाम का सिक्का फिर से चला दिया हैं।
Pathan की कमाई से शाहरुख़ खान ने खरीदी स्पेंसिवे कार
शाहरुख खान की फिल्म पठान सुपरहिट रही। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के करोड़ों कमाने के बाद अब शाहरुख ने नई लग्जरी कार खरीदी है। रविवार को उनकी कार को मन्नत के अंदर प्रवेश करते हुए देखा गया।
ये बात सच है की शाहरुख़ खान फिल्म की दुनिया से लगभग चार साल इतना दूर चले गए थे की लगभग उनके फैंस ने उनके वापस लौटने की आश छोड़ दी थी ऐसा लगने लगा था की सायद अब किंग खान की कोई फिल्म सायद नहीं आने वाली हैं।
लेकिन अंतता ऐसा साबित हुआ साल 2022 के अंत में उनकी फिल्म पठान का एक ऐसा तूफान आया जिसमे उनके फैंस तथा विरोदी सभी बहने लगे और कुछ न कुछ कहने लगे।

सुपरस्टार शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे और धमाका मचा दिया। उनकी फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। शाहरुख, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की भूमिका वाली फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया।
कौन सी स्पेंसिव कार ली किंग खान ने
आज की स्टोरी की रिपोर्ट है कि इस सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए शाहरुख ने रॉल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज (Rolls-Royce Cullinan Black Badge) खुद को गिफ्ट किया है। शाहरुख के पास पहले से ही कई लग्जरी गाड़ियां हैं। अब उनकी ये कार उस लिस्ट में शामिल हो गई है।
कितनी स्पेंसिव है खान की नयी कार
किंग खान की नई स्टाइलिश एसयूवी की कीमत 10 करोड़ रुपए है। यह इस वक्त भारत में बिकने वाली सबसे महंगी कार है। रिपोर्ट्स बताती है कि कार की शोरूम कीमत लगभग 8.20 करोड़ रुपए है लेकिन इसमें पर्सनाइलाइज का ऑप्शन भी है तो इसकी कीमत 10 करोड़ रुपए है। शाहरुख के फैन पेज से उनकी कार का वीडियो शेयर किया गया है। रविवार को मन्नत में प्रवेश करते हुए उनकी नई कार का वीडियो सामने आया है।
शाहरुख़ की अपकमिंग फिल्मे
वैसे तो ऐसा समझिये की Shahrukh Khan, ने DDLJ के बाद बड़ी फिल्म Pathan दी हैं लेकिन पठान फिल्म को सिनेमा तक लेन में किंग को 4 वर्ष लग गए पर माना जा रहा हैं की यह शाहरुख़ फिल्म “जवान” कर रहे हैं जो बहोत जल्द लोगों को बड़े सिनेमा पर्दो पर देखने को मिलेगी इसके अलावा उनके पास तापसी पन्नू के साथ राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ है।
संबंधित खबरें
Pathan Box Office Collection – पठान मूवी ने तोडा KGF 2 और RRR
100 मिलियन लोगों ने किया Shahrukh Khan की मूवी Pathan का सपोर्ट बादशाह
John Abraham से पहले ये अभिनेता बने थे विलेन | Pathan 2023
Top 10 Hollywood Films जो लोगो को बना गयीं Millionaire
This Week Release Movies and Web Series जो आप के वीकेंड को बना देंगी
2023 की शीर्ष 5 Web Series जिनके सीन आप को कर देंगे देखने को