Bisleri Company Decision: बिसलेरी ने लिया एक अहेम फैसला जिसने पुरे भारत में हलचल मचा दी हम में से लगभग सभी की पहली पसंद बिसलेरी हैं अगर हमें पानी के नाम से किसी का नाम सबसे पहले लेते हैं तो वो सिर्फ बिसलेरी ही होता हैं।
हम में से सभी लोग यात्रा करते हैं और जिसमे से कुछ लोग अपनी साथ लेके चलते हैं तो हमारे जैसे लोग कभी भी साथ में नहीं ले जाते लेकिन जब भी हमें कहीं भी कभी भी प्यास लगती हैं तो हमें सबसे पहले एक ही नाम हमारी जुबान पर आता है बिसलेरी हाँ जी पानी के नाम पर हम आंख बंद कर के बिसलेरी का नाम बोल देते हैं।
लेकिन क्या आप को पता हैं कि बिसलेरी कहा का ब्रांड हैं और इसके मालिक कौन हैं। बिसलेरी एक इंडियन कंपनी हैं जिसके मालिक का नाम Ramesh Chauhan हैं जिन्होंने बिसलेरी ब्रांड को 1965 में स्टार्ट किया था।
Bisleri Company Decision
Bisleri Company Decision: भारत की सबसे बड़ी मिनरल वाटर कंपनी बिसलेरी ने लिया है बहोत ही बड़ा डिसिशन जिसको जान कर आज रह जायेंगे चकित और बोलेंगे वह भाई भाई क्या बात हैं ऐसा तो होना ही था।
ये भी पढ़ें > Can USA Ban TikTok, Know with Cyber Expert – Aajki Story
Aajki Story के सूत्रों के अनुसार से खबर ये सामने आई है कि बिसलेरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान अब बोतलबंद पानी कंपनी (Bisleri) की Owner होंग। जिसे उनके पिता द्वारा बनाया गया था। बता दें कि जयंती चौहान का अधिकांश बचपन मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क जैसे शहरों में गुज़रा है।

जयंती चौहान के अनकहे किस्से जानिए!
मैं आप को जयंती चौहान / बंद बोतल कम्पनी के बॉस के कुछ अनकहे किस्से बताने वाला हूँ जिनमे आप देखेंगे कि जयंती को कैसे और क्यों बनाया गया बंद बोतल कंपनी अथार्त बिसलेरी कंपनी का बॉस।
जयंती की शिक्षा दीक्षा: हाई स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद जयंती चौहान Product Development की पढ़ाई करने के लिए लॉस एंजिल्स के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्चेंडाइजिंग (FIDM) में चली गई थी, जिसके बाद जयंती ने इस्टिटूटो मारंगोनी मिलानो में फैशन स्टाइलिंग को आगे बढ़ाया. इसके अलावा उन्होंने लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में भी योग्यता प्राप्त की है।
जानकारी के मुताबिक 82 वर्षीय चौहान ने इस साल की शुरुआत में अनुमानित 7000 करोड़ रुपये में ब्रांड को टाटा समूह को बेचा था. देश के सबसे बड़े बोतलबंद पानी ब्रांड के साथ सौदा टाटा कंज्यूमर के जरिए “अनिर्णय” के कारण रद्द कर दिया गया था।
अगर आप हमरे ब्लॉग को पहली बार पढ़ रहे तो आप हमारे Instagram, Facebook, Twitter, चैनल को फॉलो करे जिससे की आप को लेटेस्ट एंटरटेनमेंट जानकारी असनी से प्राप्त हो सके। Top 5 player जो गोल्डन डक का हुए शिकार!