Biographyअवनीत कौर (Avneet Kaur) कौन हैं? क्यों हो रही हैं इतनी वायरल?

अवनीत कौर (Avneet Kaur) कौन हैं? क्यों हो रही हैं इतनी वायरल?

अवनीत कौर (Avneet Kaur) एक भारतीय टेलीविजन मॉडल्स और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने करियर की स्टार्टिंग एक मॉडल्स और डांस से स्टार्ट की थी। आज अवनीत कौर भारत की सबसे मशहूर और हॉटेस्ट मॉडल्स मे से एक हैं। उन्होंने टेलीविज़न पर अपना डेब्यू डांस इंडियन डांस लिटिल मास्टर रियलिटी शो (2010) से शुरू किया था. डांस इंडिया डांस के बाद अवनीत को कई सारे विज्ञापनों में काम करने का मौका मिला जिससे उनके कररेर ने सफलता की और बड़ा कदम लिया.

विज्ञापनों के बाद अनवीत ने अपना एक्टिंग डेब्यू टेलीविज़न शो “मेरी माँ” से किया. इस शो के बाद अवनीत ने एक के बाद एक शो में काम किया और फिर उन्होंने पीछे मुद के नहीं देखा और दर्जनों भर टेलीविज़न शो जैसे “सावित्री”,”अलादीन नाम तो सुना होगा”, “हमारी सिस्टर दीदी” और “चन्द्र’नंदिनी” और अन्य शोज में काम किया हैं।

(Avneet Kaur) अवनीत कौर का जन्म प्लेस और फॅमिली

भारत के स्थित जालंधर में 13 अक्टूबर 2001 में अवनीत कौर का जन्म हुआ था। अवनीत एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता का नाम अमनदीप नन्द्र और माता का नाम हरप्रीत कौर हैं. अवनीत का एक छोटा भाई हैं उनका ने जयजीत सिंह हैं. अवनीत कौर (Avneet Kaur) का जन्म जालंधर में हुआ था पर अब वो जालंधर से मूव करके अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहती हैं. हालांकि अभी भी उनके उनके दादा इकबाल और दादी सतनाम कौर जालंधर में रहते हैं. समय मिलने पर वह जालंधर जरुर जाते हैं. उन्हें बचपन से ही डांस के बेहद लगाव रहा हैं. उन्होंने कम उम्र में डांस की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया.

Avneet Kaur Profile Photos
Avneet Kaur Profile Photos

शिक्षण प्रक्रिया (Education)

अवनीत कौर (Avneet Kaur) के शिक्षण की बात करें तो उनकी शुरुआती शिक्षा उनके गांव जालंधर में ही हुई हैं, शुरूआती शिक्षा कक्षा 6 तक पुलिस DAV पब्लिक स्कूल से ही ली। क्लास सिक्स के बाद कौर ने अपना कररेर डांस की और मोड़ दिया और वो मुंबई आ गयीं। जिसके बाद उन्होंने मुंबई के ऑक्सफोर्ड स्कूल से अपनी बाकी शिक्षा को अंजाम दिया। स्कूली शिक्षा के अलावा अवनीत को शास्त्रीय नृत्य से जुड़ाव रहा है. उन्होंने लखनऊ घराने से कथक की शिक्षा ग्रहण की हैं

एक नजर अवनीत कौर के सोशल एक्टिविटी के बारे में

जैसे की आप लोग कौर को एक मॉडल के रूप में देख रहे हैं वैसा ही वे सोशल मीडिया पर भी बहोत सक्रीय रहती हैं और सोशल मीडिया पर भी अवनीत को बहोत सारा प्यार और सपोर्ट मिलता हैं। कौर सोशल मीडिया पर हर रोज़ कुछ न कुछ फोटोज या वीडियो जरूर शेयर करती हैं, जिससे उनके फैंस और उनको लिखे करने वालों को अत्यंत प्रशन्नता होती हैं।

अगर हम उनके इंस्टाग्राम की बात करें तो उनको इंस्टाग्राम पर लोगो का बहोत प्यार मिला हैं, आप उनके फैंस का प्यार निचे लगे स्क्रीन शार्ट में देख सकते हैं।

Avneet kaur Instagram
Avneet kaur Instagram
- Advertisement -

जैसा की अपने ऊपर स्क्रीन शार्ट में देखा की उनको अभी तक लोगों का कितना प्यार मिला हैं उसी भांति उनको उनके फेसबुक पेज पर भी लोगो का बहोत ज्यादा प्यार मिला हैं आप ये भी निचे दिए गए स्क्रीन शार्ट में देख पाएंगे।

Avneet kaur Facebook Page
Avneet kaur Facebook Page

FAQ

Q. अवनीत कौर बॉयफ्रेंड कौन हैं?

Ans. अवनीत कौर ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा कि हम दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। सिद्धार्थ निगम का नाम अवनीत के नाम के साथ जोड़ा जाता है, हालांकि अवनीत कहती हैं उनको इस बात से कोई प्रॉब्लम नहीं हैं।

Q. अवनीत कौर की उम्र क्या है?

Ans. अवनीत कौर जालंधर की रहने वाली हैं, वे अभी महज 23 वर्ष की हैं।

Q. अवनीत कौर कैसे प्रसिद्ध हुई?

Ans. अवनीत कौर ने 2010 में ज़ी टीवी के डांस शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स हिस्सा बानी थी। हालाँकि इस शो जीत नहीं पाया और वह सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई थी। इसके बाद उन्होंने डांस के सुपरस्टार्स में भाग लिया, जहां वह “डांस चैलेंजर्स” की टीम में शामिल हुईं। कौर ने 2012 में लाइफ ओके की मेरी मां से अभिनय की शुरुआत की, जहां उन्होंने झिलमिल की भूमिका निभाई। मॉडलिंग भी करती हैं अब और उनके 32.5M followers हैं।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

Latest articles