जाने क्या हुआ जब अरबाज मिले मलाइका से
आप ने खान सहा की सुर्खिया तो सुनी होंगी, इन दिनों Giorgia Andriani एंड अरबाज खान सुर्ख़ियों में हैं। आप अरबाज को बहोत सी मूवीज में देख चुके हैं। लेकिन आप ने इनके प्रेम पत्र भी देखे होंगे, अगर अनहि देखे हैं तो मैं आप को कुछ ओवरव्यू कोसिस करता करता हूँ बॉलीवुड की सुपर स्टार मलाइका अरोडा और अरबाज का रिलेशन 12 दिसम्बर 1998 में बंधा था एक पति पत्नी के रूप में दोनों ही मशोर हस्तिया थे दोनों का कररेर बहोत अच्छे तरह से चल रहा था दोनों अपने अपने काम में माहिर थे। पर न जाने क्यों किन्ही कारणों से 11 मई 2017 में हो गया जब से वो अपने अपने रस्ते हैं वही उनका एक बीटा है जो दोनों के साथ और दोनों से दूर भी रहता हैं इस लिए कभी कभी मलाइका और अरबाज एक एक ही टाइम पर एयरपोर्ट पर बेटे अरहान को रेसीब करने पहुंच जाते हैं।
Watch it > अवनीत कौर (Avneet Kaur) कौन हैं? क्यों हो रही हैं इतनी वायरल?
पर आज कुछ अजीब हुआ अरबाज की गर्लफ्रेंड Giorgia Andriani और अरबाज खुद देश भर में सुरभियों में हैं, जिनकी चर्चा सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर होती रहती हैं।

हालही में कुछ ऐसा हुआ है कि अरबाज की गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर आग लगा राखी है, दरअसल, अरबाज खान की गर्लफ्रेंड Giorgia Andriani ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिए हैं जिससे पुरे सोशल चैनल्स पर बवाल मचा हुआ है। जॉर्जिया की ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही नेटिजंस जॉर्जिया की इन तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट की बरसात कर रहे हैं।
Giorgia Andriani के पोस्ट पर कुछ रिएक्शन
आप सब देखते और जानते ही होंगे अगर सोशल मीडिया पर कोई हॉट गर्ल अपनी फोटोज शेयर करती है तो उसपर अजीबो गरीब कमेंट एंड लिखे एते हैं ऐसा ही हुआ हैं कुछ जॉर्जिया की इन तस्वीरें पर जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उनके इस बोल्ड अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसपर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “मजे तो अरबाज भाई के हैं।”
Giorgia Andriani का हॉट लुक देख कर सोशल मीडिया पर फैंस एक नई डिमांड कर रहे हैं की मैडम ने हॉट पिक इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं वो अरबाज खान के साथ देखने को मांग रहे हैं। गर्लफ्रेंड ने जब से फोटोज शेयर किये हैं तब से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमैंट्स एंड लाइक की बारिश हो रही जो बंद होने का नाम नहीं ले रही हैं। इन अदाओं से अरबाज क्रेजी हो जाते हैं।
FAQ
Q. अरबाज खान की present wife कौन है?
Ans. अरबाज खान की पहली शादी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से हुई थी और उनका एक बेटा अरहान खान है। लेकिन उनके 19 वर्ष के बाद Divorce हो गया, present wife जियोर्जिया एंड्रियानी से प्यार मिला हैं।
Q. मलाइका अरोड़ा कौन हैं ?
Ans. मलाइका अरोडा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और होटेस अभिनेत्री के साथ-साथ एक भारतीय मॉडेल, डान्सर, टीवी पर्सनॅलिटी नाम से जाना जाता हैं। उनको सलमान खान के घर की बहु होने का भाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने लगभग 19 साल निभाया, लेकिन कुछ पर्सनल कारणोंकी वजह से उन्होंने पति अरबाज़ खान को Divorce दे दिया।
Q. Giorgia Andriani कौन हैं ?
Ans. Giorgia Andriani इटैलियन अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो सलमान खान के भाई अरबाज खान को डेट करने के साथ वह अक्शर सुर्ख़ियों में रहती हैं। हाला कि Giorgia Andriani इटैलियन होने पर भी उन्होंने अभी तक कई इंडियन प्रोजेक्ट में काम कर चुकी हैं।
अगर आप हमरे ब्लॉग को पहली बार पढ़ रहे तो आप हमारे Instagram, Facebook, Twitter, चैनल को फॉलो करे जिससे की आप को लेटेस्ट एंटरटेनमेंट जानकारी असनी से प्राप्त हो सके।