Latest NewsApple Store Available Mumbai and Delhi: Apple CEO Tim Cook Visits India...

Apple Store Available Mumbai and Delhi: Apple CEO Tim Cook Visits India 18 April

Apple Store Available Mumbai and Delhi

Apple Store Available Mumbai and Delhi: भारत में खुलेगा पहली बार Apple Company का स्टोर। देश के दो बड़े शहरों में flagship retail store स्टार्ट किया जायेगा जल्द ही। Aaj Ki Story की रिपोर्ट अनुसार के अनुसार 18 April को मुंबई में स्टोर की ऑपटिंग की जाएगी इस ओपनिंग के बाद भारत के राजधानी दिल्ली में 20 अप्रील को ओपनिंग होगी। मुंबई वाला स्टोर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला जाएगा। वहीं दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में खुलेगा।

Apple CEO Tim Cook Can Comes in India

साल 2016 में टीम कुक इंडिया में दौरे पर आये थे तब से 7 साल बाद टीम कुक को इंडिया में पुनः आने का औसर मिला हैं इन दो Apple Flagship Store की ओपनिंग सीईओ टीम कुक के हांथों से ही होने को हैं। जानकारी के अनुसार ऐसा कहा जा रहा हैं कि टीम कुक भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल सकते हैं ऐसा उम्मीद जताई जा रही हैं।

Apple Store Delhi Saket के लिए बैरिकेड को आज सुबह रिवील किया गया। इसमें एक यूनीक डिजाइन है जो दिल्ली के कई गेट से इंस्पायर है। वहीं मुंबई के आउटलेट की डिजाइन शहर की आइकॉनिक ‘काली-पीली’ टैक्सियों से इंस्पायर है। ये 20,000 Squire से ज्यादा के एरिया में 3 फ्लोर में फैला होगा। इसका हर महीने का किराया 42 लाख रुपए है।

Apple Store Security Fee

Security के तौर पर कंपनी ने 6 month का रेंट एडवांस में जमा किया हैं। इस एडवांस रेंट की कीमत 2.52 करोड़ रूपये हैं। एग्रीमेंट के अनुसार इस रेंट की हर 3 वर्ष बाद 15% बढोत्तरी की जाएगी। भारत के iPhone यूजर के लिए बड़ी रहत होगी अब वे अपने फ़ोन आसानी से एक्सचेंज कर सकेंगे। ऐसा कर पर ग्राहक की जीनियस बार का ऑप्शन भी प्राप्त होगा जिसमे हाई एक्सपर्ट सर्विसेज सपोर्ट प्रोवाइड कराया जायेगा।

Tim Cook ने 2020 में दी थी न्यूज़ | Apple Store Available Mumbai and Delhi

Apple CEO Tim Cook ने इन स्टोर्स के कहने की न्यूज़ को 2020 में ही दिया था लेकिन क्राइसिस की वजह से इन स्टोर्स की ओपनिंग रुख गयी जो की अब 18 April 2023 में पूरी होने को हैं।

स्मार्ट यूजर एक्सपीरियंस के लिए पॉपुलर

पिछले कई वर्षों से Apple के Retail Partaner बड़े और छोटे भारतीय शहरों में थर्ड-पार्टी स्टोर चला रहे हैं, लेकिन वैसा एक्पीरियंस नहीं दे पा रहे जैसा कि न्यूयॉर्क के 5th एवेन्यू, लंदन की रीजेंट स्ट्रीट या सिंगापुर के मरीना बे में मिलता है। एपल के स्टोर दुनिया के कुछ सबसे सक्सेसफुल रिटेल आउटलेट हैं और बेहद फायदेमंद हैं।

Apple Store Available In Mumbai and Delhi

एंटी पालिसी ऑफ़ Apple Store

- Advertisement -

Aaj Ki Story की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में एपल के स्टोर के आस-पास 22 कंपीटीटर्स ब्रांड्स न तो अपना स्टोर खोल सकते हैं और न ही एडवर्टाइजमेंट कर सकेंगे। ये एग्रीमेंट का हिस्सा है। इनमें अमेजन, फेसबुक, गूगल, एलजी, माइक्रोसॉफ्ट, सोनी जैसे ब्रांड शामिल है।

इस लेख में समस्त जानकारी महारे द्वारा गूगल से जुटाई गयी हैं। यदि आप को किसी कथन का मतलब उचित नहीं लगता हैं तो आप AajkiStory को मेल कर सकते हैं। हमारी टीम आप के मेल का उत्तेर जरूर देंगी।

Similar Search

Related articles

Comments

Share article

Latest articles