EntertainmentPathan Box Office Collection - पठान मूवी ने तोडा KGF 2 और...

Pathan Box Office Collection – पठान मूवी ने तोडा KGF 2 और RRR का Records पहले दिन ही कर ली इतनी कमाई।

फिल्म हुई रिलीज Pathan

ख़त्म हुआ बेसबरी का इंतजार और रिलीज़ हो गयी शाहरुख़ मोस्ट अपडेट पठान मूवी। हम जी जिसको लेकर पुरे भारत में आग लगी हुई थी कि पठान बायकाट पठान बायकाट वो मूवी आज रिलीज़ हो गयी हैं, आप की जानकारी के लिए बता दिया जाय की ये मूवी सिर्फ भारत में ही तीन भाषाओँ में रिलीज़ की गयी हैं ” इतनी भाषाओ में हुई पठान रिलीज़ जाने – हिंदी, तमिल, तेलगु, भाषा में हुई हैं पठान रिलीज़” जाने फर्स्ट डे कमाए कितने करोड़ “Pathan Box Office Collection” और कैसे छोड़ा सभी मूवीज को पीछे।

पठान में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ कौन-कौन आया नजर

हालांकि हम सब इस फिल्म के कॉन्ट्रोवर्सी एंड बैन के एलान तो बहोत सुन रहे थे लेकिन, जानकारी के मुताबिक बता दे की पठान फिल्म में आपको शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, के साथ-साथ बॉलीवुड की कुछ और भी कुछ महान हस्तिया नजर आएंगी जैसे कि जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया, इलेज़ बदुर्गोव स्टार कास्ट (Star Cast) के तोर पर देखने को मिलने वाले है, इन सब की सफलता और मेहनत का फल आज ही मिल जायेगा जब First day Pathan Box Office Collection देखोगे आप।

Pathan Box Office Collection - पठान मूवी
Pathan Box Office Collection – पठान मूवी

जैसा की हम सब ट्रैलर में ही देख चुके हैं की यह एक धंशु एक्शन एंड गजब ड्रामा मूवी हैं। जिस को डायरेक्ट किया गया है बड़े डिरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के द्वारा और आप सब इसको हिंदी में ही नहीं बल्कि तेलगू और तमिलभाषा में भी देख सकेंगे।

एडवांस बुकिंग कलेक्शन (Advance Booking Collection)

फर्स्ट डे कलेक्शन की अपेक्षा पहले हम आप को कुछ एडवांस सुर्खियों से परिचित करना चाहेंगे, एडवांस सुर्ख़ियों से मेरा मतलब था कि एडवांस बुकिंग कलेक्शन पठान मूवी, जी हम पठान ने रिलीज़ से पहले ही कमा लिए थें 36 करोड़, और आजपठान को इंडिया में टोटल 5200 स्क्रीन पर प्ले किया गया हैं

Also Watch > 10 सबसे अच्छी वेब सीरीज, जो बहोत जल्द आने वाली हैं। Top 10 Best Web Seires

Pathan Box Office Collection – AajkiStory

Box Office Worldwide के अकॉर्डिंग (किंग खान की मूवी) पठान ने फर्स्ट डे में ही एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और कमा लिए 50 से 55 करोड़ रूपये।

Pathan Movie Review

पठान मूवी अवलोकन ( Pathan Movie Overview)

अभिनेता (Actor)शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan)
अभिनेत्री ( Actress)दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
निर्देशक ( Director)सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand)
कहानी (Story)सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand)
डायलॉग (Dialogue)अब्बास टायरवाला (Abbas Tyrewala)
प्रोडक्शन (Production)यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films)
Pathan Movie Overview

दूसरा दिन पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Second Day Pathan Box Office Collection)

- Advertisement -

किंग खान के फैंस का पिछले 4 साल से इंतजार था जो रोमांस के बादशाह शाहरुख खान ने ‘पठान’ से बड़े पर्दे पर वाप सीकी है। इतने जद्दाह जाहिद के बाद भी ओपनिंग डे पर ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही है और पहले दिन हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बॉलीवुड में पिछले कुछ टाइम से कोई मूवी ऐसी नहीं आ रही थी जो रिकॉर्ड ब्रेक करे लेकिन खान ने वापसी ४ साल बाद की लेकिन बॉलीवुड में आग लगा दी, पठान’ ने कश्मीर में वो कर दिखाया है, जो पिछले 32 साल से नहीं हुआ था।

दरअसल, शाहरुख खान की ‘पठान’ को लेकर कश्मीर के लोगों में जबरदस्त माहौल पैदा हुआ है और इस टाइम सिनेमा मालिकों की चांदी-चांदी हो रही है। शाहरुख खान की ‘पठान’ की रिलीज के बाद कश्मीर में 32 साल बाद थिएटर के बाहर हाउसफुल के बोर्ड नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर थिएटर मालिक भी खुश हैं और शाहरुख खान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

Second Day Pathan Box Office Collection

खान की मूवी ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में प्ले हुई और दो दिनों में ही इसका कलेक्शन 100 करोड़ के पार हो गया है। पठान ने पहले दिन ही करीब 57 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, अब दूसरे दिन 26 जनवरी की छुट्टी का भी फिल्म को भरपूर फायदा मिला है। सामने आए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म दूसरे दिन 69.50 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है। ऐसे में इसका कलेक्शन 127.50 करोड़ लगभग आ गया हैं।

तीसरे दिन भी रही पठान की चाँदी-चाँदी

जैसा की आप लोग देख रहे हैं कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बानी पता मूवी “शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम” महान हस्तियों ने किरदार प्ले किये हैं। जिसमे पहले दिल करीब 57 करोड़ रुपये की कमाई की और पठान को बॉयकट करने वालों को करारा जबाब दिया। वही दूसरे रोज़ भी पठान ने जबरजस्त कलेक्शन किया और वही तीसरे दिन थोड़ा गिरावट रही और शनिवार को 55 करोड़ रुपये की कारोबारी की है। जिससे 227.75 करोड़ का बिज़नेस कर चुकी हैं और आज रविवार की छुट्टी में हर दिन का रिकॉर्ड तोड़ने की आशा हैं।

4 दिनों का Pathan Box Office Collection

पहले दिन, 25 जनवरी 2023- 55 करोड़ रुपये
दूसरे दिन, 26 जनवरी 2023- 68 करोड़ रुपये
तीसरे दिन, 27 जनवरी 2023- 38 करोड़ रुपये
चौथे दिन, 28 जनवरी 2023- 51 करोड़ रुपये
कुल कलेक्शन- 212.50 करोड़ रुपये
कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 600 करोड़ रुपये

अब तक की टॉप वीकेंड फिल्में जिनको पठान ने पछाड़ा

‘पठान’ अपने वीकेंड में पहुंच चुकी है। पहला रविवार भी इसके लिए बेहद खास होने वाला है। अभी तक टॉप वीकेंड फिल्म KGF चैप्टर 2 है इसने पहले वीकेंड पर 140 करोड़ की कमाई की था। वहीं बाहुबली 2 दूसरे नंबर पर है। इसने पहले वीकेंड 127 करोड़ का कलेक्शन किया था। मगर ‘पठान’ ने इस रिकॉर्ड को पहले ही तोड़ चुकी है। वीकेंड पर ‘पठान’ 250 करोड़ के क्लब को पार कर सकती है। और अगर साथ ही इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखा जय तो ये मूवी तक तक़रीबन 600 करोड़ रूपये कमा चुकी हैं।

बाहुबली 2- 127 करोड़ रुपये
संजू- 119 करोड़ रुपये
टाइगर जिंदा है- 114 करोड़ रुपये
सुल्तान- 105 करोड़ रुपये
दंगल- 104 करोड़ रुपये
ब्रह्मास्त्र- 102 करोड़ रुपये
बजरंगी भाईजान- 101 करोड़ रुपये
रेस 3- 100 करोड़ रुपये
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान- 98 करोड़ रुपये

क्यों पठान पानी कोगों का जुनून?

बॉलीवुड के सुपर स्टार एंड रोमांस के किंग शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ लोगों के दिलों पर चढ़कर बोल रही है। हिंदी सिनेमा के थिएटर्स की रौनक एक बार फिर लौट आई है। फैंस को इसका एक्शन, कॉस्ट्यूम, म्यूजिक से लेकर स्टार्स की दमदार एक्टिंग खूब पसंद आ रही है। फिर ये फिल्म इसीलिए भी खास है क्योंकि शाहरुख खान ने 4 साल बाद कमबैक किया है।

5 डे पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शाहरुख खान की पठान को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं, अभी तक डे 1, 2, 3, 4, में बहोत अच्छी कमाई करने वाली हिंदी फिल्म साबित हुई हैं। लेकिन क्या वीकेंड पर एक और रिकॉर्ड पठान अपने खाते में दर्ज पायेगी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर दिन से सबसे ज्यादा हो सकता है, पांचवें दिन पठान भारत में तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में बॉक्स ऑफिस पर प्ले हो कर 48.68 करोड़ की कमाई की हैं।

आप के लिए कुछ सवाल:-

पूरी दुनिया में पठान फिल्म कब रिलीज़ हुई?
पठान फिल्म 25 जनवरी 2023 को हर जगह रिलीज हुई।
फिल्म को बनाने में कितना खर्च आएगा?
फिल्म पठान को बनाने में 250 करोड़ रुपए का खर्चा आया है।
पठान 1 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा?
पठान मूवी डे 1 कलेक्शन लगभग 55 करोड़ होने की संभावना है।

जर्मनी में पठान का क्रेज क्या रहा?
भारत में शाहरुख़ खान की फिल्म पठान का क्रेज क्या रहा?
दुबई में शाहरुख़ खान की फिल्म पठान का क्रेज क्या रहा?

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

Latest articles