Acid Attack Survivors Se Mile Shah Rukh Khan
Acid Attack Survivors Se Mile Shah Rukh Khan | खान की इस दरयादिली को देख कर फैन के दिल में SRK के लिए फिर से भरपूर्ण प्यार आया | Viral Photos
हालही में बॉलीवुड के किंग खान (Shah Rukh Khan), Pathan Khan कोलकाता के दौरे पर नजर आये वही चल रहे आईपीएल मैच के “वेलफेयर फाउंडेशन” के सदस्यों से मिले खान जिनकी फोटोज वीडियोस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Acid Attack Survivors Se Mile Shah Rukh Khan: Shah Rukh Khan ने हाल ही में अपनी टीम के Indian प्रीमिएर League (आईपीएल) मैच के लिए कोलकाता का दौरा किया और यहां तक कि अपने ‘फाउंडेशन’ के साथ काम करने वाले कुछ एसिड अटैक सर्वाइवर्स से भी मिले। मुलाकात की तस्वीरें उनके फैन पेजों द्वारा शेयर की गईं।
Pathan Khan Gorgeous Look
सोशल मीडिया पर खान की वेल फेयर की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं। Acid Attack Survivors Se Mile Shah Rukh Khan साथ में खान ने कुछ महिलाओ की फोटो ली जो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
खान के फादर नाम से फाउंडेशन
शाहरुख खान का ‘मीर फाउंडेशन’ एक्टर के पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर एक वेलफेयर फाउंडेशन है जो महिला सशक्तिकरण के लिए काम करता है। हाल ही में फाउंडेशन ने दिल्ली हादसे की शिकार अंजलि सिंह के परिवार की मदद की थी।

Foundation के तरफ से तस्वीरें पोस्ट करते हए लिखा गया कि, “शाहरुख खान ने फाउंडेशन को अंजलि सिंह के परिवार की मदद के लिए अज्ञात राशि दान की है। दिल्ली के कंझावला में हुई एक hit and run हदसे में 20 साल की अंजलि की जान चली गई। अंजलि अपनी मां और भाई-बहनों के लिए कमाने वाली अकेली थी। फाउंडेशन द्वारा सहायता का उद्देश्य अंजलि के भाई-बहनों को पर्याप्त राहत प्रदान की है, विशेष रूप से मां को उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में मदद भी की गई है।

शाहरुख़ खान के फैन के लिए
जैसा की आप सब जानते हैं की साल की सुरुवाती दिनों में खान की Pathan मूवी रिलीज़ हुई थी। पठान ने कई बड़े रिकॉर्ड मनाये हैं और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी रकम कमाई हैं। यदि इसके कमाई की बात करे तो खान की इस फिल्म ने दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। अब शाहरुख़ खान की दो मूवी आने वाली हैं पहली जवान तथा दूसरी डंकी जिसमे खान अपना जलवा दिखते हुए नजर आयेंगे।
Similar Search
- Bollywood के King Khan ने Pathan Film के Success में खरीदी ये करोडो की कार
- उर्फी जावेद ने शाहरुख़ खान को किया प्रोपोज़, 2nd वाइफ बनने को हैं रेडी
- SRK की Film Jawan में करने को जब अल्लू अर्जुन ने किया माना तब सामने आया साऊथ के एक बड़े स्टार का नाम