जलवा जारी हैं पठान का 850 करोड़ Pathaan Box Office Collection करके बंद कर दिए सबके मुँह और दिखा दिया जलवा पठान का, बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की स्पाई थ्रिलर फिल्म पठान की कमाई पहले दिन से ही इस कदर स्टार्ट हो गयी थी जैसे की मनो ये फिल्म रिकॉर्ड ब्रैक करने के लिए ही बनाई गयी है। first day collection से लेकर आज तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहोत ही जबरजस्त रहा हैं मनो की आंकड़े आसमान छू रहे हैं। और कमाई अभी भी जारी है. शाहरुख खान की फिल्म पठान ने आमिर खान की फिल्म दंगल के इंडियन बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म स्टार ऑफ़ पठान
फिल्म के दिगज स्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की spy thrillers फिल्म पठान (Pathan) ने दुनिया भर में अपनी Pathaan Box Office Collection के झंडे गड दिए हैं और आज भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है. तमान जद्दो जाहिद के बाद शाहरुख की फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज़ हुई थी। जिसके आज रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे होने को है, और खास बात तो आप को पता होनी चाहिए की पठान के साथ भी कई फिल्म रिलीज़ हुई थी पर उनकी कमाई की बात करें तो आज बंद हो गयी कुछ आउट ऑफ़ बॉक्स ऑफिस हो गयी।
लेकिन अगर पठान की बात करें तो इस फिल्म की कमाई अभी भी पहले ही दिन की तरह ही जारी है. फिल्म पठान ने 12वें दिन करीब 28 करोड़ रुपये की कमाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने अभी तक 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.

RRR कोछोड़ सकती हैं पठान पीछे
डाटा के आधार अगर कहे तो RRR के निर्देशन S. S. Rajamouli की फिल्म RRR यूएस में गोल्डन ग्लोब जीतने वाली हैं। जिसका नाम नामांकित हो गया हैं। क्या पठान फिल्म आरआरआर के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। RRR ने नॉर्थ अमेरिका में 14,861,603 मिलियन डॉलर ( भारतीय रुपये में 122 करोड़ रुपये से अधिक) कलेक्शन किया था. वहीं पठान 14 मिलियन डॉलर (100 करोड़ क्लब) में शामिल हो चुकी है. जो RRR के कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल सकती हैं।
पठान ने दंगल को किया चित
शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉलीवुड रिकॉर्ड को तोड़ दिया और अपना नाम सबसे टॉप पर अंकित करा लिया हैं और आज पठान बॉलीवुड की सबसे बड़ी बड़ी फिल्म बन चुकी है। ऐसा ही रिकॉर्ड आमिर खान की फिल्म दंगल ने ये मुकाम हासिल किया था। लेकिन पठान ने दंगल को किया चित, वही अगर बात करें की दंगल ने इंडियन Pathaan Box Office Collection पर 387 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। लेकिन अब खान की फिल्म ने दंगल को पीछे छोड़ दिया है और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस पठान ने अभी तक करीब 430 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

800 करोड़ पार पहुंची पठान
भारत में पठान का कलेक्शन 400 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसी तरह बाहुबली 2 और केजीएफ 2 (हिंदी संस्करण) ने क्रमशः अपने 15 वें और 23 वें दिन 400 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया था. इस फिल्म की अब तक दुनिया भर में हुई Pathaan Box Office Collection की बात करें तो पठान की वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन करीब 850 करोड़ रुपये के आसपास हो गई है. महज 12 दिनों में इस आंकड़े को छूना पठान फिल्म के लिए बड़ी कामयाबी है.
अन्य पढ़े >
Pathan Box Office Collection – पठान मूवी ने तोडा KGF 2…
100 मिलियन लोगों ने किया Shahrukh Khan की मूवी Pathan का…
Pathan movie collection in हिंदी | पठान ने रिलीज होने से…
FAQ: आप के प्रश्न:-
Q पठान फिल्म पहले दिन की कमाई ?
Ans. 57 crore (करोड़)
Q. Pathan 12 day box office collection
Ans. 850 crore (करोड़)
Q. पठान का गाना कहां शूट हुआ है ?
Ans. Spain (स्पेन)
Q. पठान का Advance Booking Collection कितना था?
Ans. एडवांस बुकिंग कलेक्शन पठान मूवी, जी हम पठान ने रिलीज़ से पहले ही कमा लिए थें 36 करोड़.
Q. पठान फिल्म भारत में कितनी भाषा में रिलीज हुई थी ?
Ans. पठान को सिर्फ भारत में ही हिंदी, तामिळ,त तेलगू में रिलीज किया गया था.
अगर आप हमरे ब्लॉग को पहली बार पढ़ रहे तो आप हमारे Instagram, Facebook, Twitter, चैनल को फॉलो करे जिससे की आप को लेटेस्ट एंटरटेनमेंट जानकारी असनी से प्राप्त हो सके।