Technology5 Upcoming WhatsApp Features | वॉट्सऐप के 5 बड़े फीचर्स

5 Upcoming WhatsApp Features | वॉट्सऐप के 5 बड़े फीचर्स

5 Upcoming WhatsApp Features

5 Upcoming WhatsApp Features को जान ले जिनकी वजह से आप के WhatsApp Chating में आप को कोई प्रॉब्लम नहीं होगी और आप इसके इन 5 Upcoming WhatsApp Features का मजे से इस्तेमाल कर पाएंगे।

हम में से हर किसी का फर्स्ट चैटिंग ऐप आज व्हाट्सऐप ही होगा तो यदि आप व्हाट्सऐप के इन पांच बढ़ाओ को नहीं जानेगे तो आप को करनी पड़ सकती हैं बड़ी परेशानी का सामना। व्हाट्सऐप में बहोत से बढ़ाओ होते रहते हैं। कंपनी को अपने यूजर को पूरी तरह से संतुष्ट करने के लिए कुछ न कुछ नई फीचर्स व्हाट्सऐप में जुड़ते रहते हैं। इसी लिस्ट में आने वाले हैं ये 5 Upcoming WhatsApp Features जिनकी मदद से आप को चैटिंग करने में और भी आसानी होने वाली हैं और वीडियो कॉल में भी बढ़ाओ देखने को मिल सकते हैं।

Also Read > How to Deactivate Instagram Account | इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कैसे करें।

5 Upcoming WhatsApp Features को जान ले जिनकी वजह से आप के WhatsApp Chating में आप को कोई प्रॉब्लम नहीं होगी और आप इसके इन 5 Upcoming WhatsApp Features का मजे से इस्तेमाल कर पाएंगे।

5 Upcoming WhatsApp Features

WhatsApp एक स्मार्ट चैटिंग App हैं लेकिन कंपनी दिन प्रति दिन इसे और भी ज्यादा स्मार्ट बनाने में लगी हुई हैं यदि आप भी अपने फ़ोन में या व्हाट्सऐप में ये 5 Upcoming WhatsApp Features जोड़ना चाहते हैं तो आप को सबसे पहले इस लेख को सावधानी से पढ़ना होगा। Top 10 learning platform जो बच्चों को बना देंगे टोपर!!!

तो आइये देखते हैं हमारे WhatsApp Features के ये टॉप फीचर्स

Photos Editing Tools: फोटो एडिटिंग टूल की मदद से आप अभी भी फोटो को एडिट कर पते हैं। जिससे आप को पता हैं की जब आप व्हाट्सऐप पर Photo Bhejte हैं तो आप को यहाँ पर फोटो को एडिट करने के ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। वही अब व्हाट्सप्प ने इन्ही फीचर्स को और भी स्मार्ट बनाने के लिए इन टूल्स को पुनः रिडिजाइन किया हैं।

- Advertisement -

WhatsApp Payment Shortcut: 5 Upcoming WhatsApp Features का लास्ट एंड मोस्ट इम्पोर्टेन्ट फीचर हैं पेमेंट शॉर्टकट जिसकी मदद से आप जैसी से भी सीधा बात करने करते UPI की मदद से Money ट्रांसफर कर पाएंगे। वही आप को ये ऑप्शन चाट बॉक्स के साथ देखने को मिल सकता हैं।

Audio To Video Mode: हम सभी अभी देते हैं जब हम वव्हाट्सप्प पर बात ऑडियो कॉल कर रहे होते हैं तो हमें वीडियो कॉल करने के लिए ऑडियो कॉल को कट करना पड़ता हैं और पुनः वीडियो कॉल करने के लिए वीडियो कॉल मोड में जाना पड़ता हैं।

इस समस्या को सरल बनाने के लिए व्हाट्सप्प ऑडियो तो वीडियो कॉल पर स्विच करने पर काम कर रहा हैं जिसका आनंद आप सभी को अतयंत जल्द देखने को मिलेगा।

WhatsApp Chat History: व्हाट्सएप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपने चैट हिस्ट्री को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ले जाना आसान होगा.
इसका मतलब ये होगा कि यूजर्स को नए डिवाइस पर स्विच करने पर अपना चैट डेटा वापस पाने के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल नही करना पड़ेगा।
इस फीचर पर फिलहाल काम किया जा रहा है. और ये स्पष्ट नहीं है कि इसे Android यूजर्स के लिए कब शुरू किया जाएगा, लेकिन जल्द ही ऐप के बीटा वर्जन पर इस फीचर की शुरुआत हो सकती है।

Massage Editing: WhatsApp के Upcoming फीचर्स में ये लास्ट एंड टॉप फीचर सबसे ज्यादा हेल्पफुल साबित होने वाल हैं, Massage Editing ये फीचर अब व्हाट्सऐप में नहीं देखने हो है लें जल्द ही मिल सकता हैं। जब भी हम किसी को massage करते हैं तो कभी कभी हमसे मिस्टेक हो जाती हैं उसे लिकना कुछ और होता हैं और स्पेलिंग मिस्टेक से कुछ और सेंड हो जाता हैं अभी तक व्हाट्सअप में इसको एडिट करने का कोई ऑप्शन नहीं था लेकिन अब अपने मिस्टेक को सही करने के लिए व्हाट्सऐप एडिट ऑप्शन मिल सकता हैं जल्द ही।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

Latest articles