यदि आप को सिंगिंग पसंद हैं आप भी किसी सिंगर के फैन हैं तो अच्छी बात हैं लेकिन मैं एक ऐसे Singer-Actor Danish Alfaaz की बात कर रहा हूँ जिन्होंने अपनी ही पत्नी के साथ किया दुष्कर्म और हुए घर से फरार उनकी पत्नी ने Danish Alfaaz के खिलाफ रेप तथा क्रूरता की FIR दर्ज़ कराई.
सूत्रों के अनुसार ये जानकारी सोशल मीडिया पर प्राप्त की गई जहा देखा गया की Singer-Actor Danish Alfaaz की पत्नी ने उनके खिलाफ रेप तथा क्रूरता का केश पुलिस स्टेशन में जाकर दर्ज़ कराया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, दानिश अल्फाज की पत्नी हाल ही में ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंची थीं। जहां उन्होंने दानिश, उनकी मां और उनके भाई को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए। इसके साथ ही उन्होंने दानिश अल्फाज पर बलात्कार, अननैचुरल सेक्स, दहेज उत्पीड़न और धोखा देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

Singer-Actor Danish Alfaaz की वाइफ का आरोप हैं की दानिस का वार्ताओं कुछ समय से घर पर ठीक नहीं था वो उलटी सीधी हरकतें करता था लेकीन एक वाइफ होने के नाते से वो उनको समजने की कोसिस कर रही थी लेकिन दानिस के ऊपर उसकी बातों का कोई भी फर्क नहीं पड़ा। इस शिकायत के आधार पर अब दानिश अल्फाज के खिलाफ बलात्कार, अननैचुरल सेक्स, गैरकानूनी रूप से शोषण और मांग, धोखा देना और बाकी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

सिंगर अपनी सिंगिंग तथा एक्टिंग की शक्ति से सोशल मीडिया पर बहोत ज्यादा पॉपुलर हैं दानिश ने अपना पहला गाना पूनम पांडे और शक्ति कपूर की फिल्म ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ के लिए गाया था। इसके अलावा भी वो अब तक कई बड़ी फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं।
कुछ हट के पढ़ें
Sofia Ansari सोफिया अंसारी के Bold 5 लुक, लाल बिकिनी में मदहोश दिखी सोफिया
भारत के 10 सबसे फेमस TikTok Star कौन हैं 2023
हरियाणी की Gori Nagori ने स्टेज पर लगाई आग लाल लहंगा में उलझ गए जाट