Entertainmentकंगना रनौत 'Kangna Ranaut' की नई फिल्म इमर्जेंसी, कंगना ने लगा दी...

कंगना रनौत ‘Kangna Ranaut’ की नई फिल्म इमर्जेंसी, कंगना ने लगा दी सारी संपत्ती इस फिल्म को बनाने में

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक नई थॉट के साथ भारत के उस दौर को दिखाने की कोशिश की हैं सीज दौर में भारत बंद था। उन्होंने फिल्म इमर्जेंसी का निर्माण किया हैं। इस फिल्म में उन्होंने अहम भूमिका भी निभाई है। इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हो गई है। अब उन्होंने खुलासा किया है कि इस फिल्म को बनाने के दौरान उन्होंने अपने सभी संपत्ति गिरवी रख दी है। उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्होंने अपनी जर्नी शुरू की थी मुंबई आई थी तब उनके पास मात्र ₹500 थे और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपना बहोत नाम कमाया और आज पूरा साम्राज्य खड़ा किया है। और काफी समय बाद एक बार फिर से वे कमबैक कर रही हैं, बुधवार को फिल्म की व्रेप अप पार्टी की गई है

कंगना रनौत ने फिल्म इमर्जेंसी के लिए अपनी संपत्ती रखी गिरवीं

जैसा जी आप सब देख ही रहे हो बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अये दिन सोशल मीडिया पर राजनीती करती हुई दिखाई देतीं हैं। क्या आप लोग ये भी जानते हो की वे अपनी फिल्म अभिनय में भी राजनीती-राजनीती खेलेंगी कंगना रनौत ने हालही में इमर्जेन्सी फिल्म की शूटिंग समाप्त की हैं जिसमे वह इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें > पठान फिल्म ने बॉलीवुड में लगाई आग 2 दिन में किये 5 रिकॉर्ड अपने नाम: शाहरुख़ खान

क्या रोल रहा कंगना का फिल्म इमर्जेंसी में?

इमरजेंसी फिल्म में कंगना रनौत एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन भी कर रही हैं। वह सर्वगीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म इमरजेंसी को बनाते समय उन्होंने अपनी सारी संपत्ति गिरवी रख दी है। एक्टिंग के साथ साथ डिरेक्टिंग भी बहोत कुशलता से निभाई है, उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोस फोटोज शेयर किये गये हैं। जिनको देखने के बाद यह साबित होता हैं, की कंगना को बॉलीवुड का क्वीन यूँ ही नहीं कहा जाता हैं। जिस कदर का अभिनय उन्होंने इस फिल्म अदा किया हैं। ऐसा लगता हैं एक्टिंग नहीं ये ही वास्तविकता हैं।

क्या रोल रहा कंगना का फिल्म इमर्जेंसी में
क्या रोल रहा कंगना का फिल्म इमर्जेंसी में

कंगना रनौत के द्वारा सूचित किया गया की फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं।

इतना सब होने के साथ कंगना ने फिल्म इमर्जेंसी की शूटिंग जनवरी 21 को पूरी होने की घोषणा की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि यह उनके लिए आसान जर्नी नहीं थी। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भारत के कई हिस्सों में की है। इसमें असम भी शामिल है।

क्यों जूझना पता वित्तीय परिस्थितियों से फिल्म को बनाते समय?

अभिनेता हो या निर्देशक समस्या तो सभी को होती हैं कुछ न कुछ या किसी न किसी प्रकार की उसी तरह कंगना रनौत ने खुलासा किया है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें वित्तीय कमियों से जूझना पड़ा। इसके चलते उन्होंने अपनी सभी संपत्ति गिरवी रख दी है। इस फिल्म का निर्माण भी वही कर रही हैं। कंगना रनोट का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

अंदाजे कंगना रनौत।

- Advertisement -

कंगना को गर्मजोशी और दृढ निश्च्ये के अंदाज से जाना जाता हैं, इसमें वह कह रही है, ‘मैं जो काम ठान लेती हूं। उसको अंजाम देकर ही रहती हूं। मेरे लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है। एक मिनट में मैं कोई भी डिसीजन लेती हूं लेकिन मेरे लिए बहुत ज्यादा हो गया था कि शूटिंग के टाइम पर बैंक के चक्कर लगाना। इवैल्यूएशन करनी फिर हमारी शूटिंग भी रुक कर रही थी। यह मेरे लिए थोड़ा सा हेक्टिक था लेकिन कोई भी चीज दांव पर लगाना मेरे लिए बहुत बड़ा कोई डिसीजन नहीं है।’

अगर आप हमरे ब्लॉग को पहली बार पढ़ रहे तो आप हमारे InstagramFacebookTwitter, चैनल को फॉलो करे जिससे की आप को लेटेस्ट एंटरटेनमेंट जानकारी असनी से प्राप्त हो सके

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

Latest articles